श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर आनन्दोत्सव समिति, झुंझुनूं द्वारा अक्षत कलश यात्रा का आयोजन
श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर आनन्दोत्सव समिति झुंझुनूं द्वारा 14 दिसम्बर
गुरुवार को पूजित अक्षत कलश यात्रा गाॅधी चौक में रामलीला परिषद् से डी. जे. तथा विभिन्न
झांकियों के साथ प्रारम्भ होकर शाहों के कुएं जे. पी. जानू विद्यालय तथा रोड़वेज डिपो के
सामने से होते हुए केशव आदर्श विद्या मन्दिर पहुॅची।
इस यात्रा का शुभारम्भ पूज्य संत चेतननाथ जी महाराज के द्वारा अक्षत कलश जिला संयोजक श्री योगेन्द्र सिंह को सपत्नीक
सुपुर्द कर रथ यात्रा आठ अक्षत कलशों के साथ शुभारंभ किया गया।
इस अक्षत कलश यात्रा में सबसे आगे भारत माता की झांकी चली उसके बाद अक्षत कलशों का रथ साधु संतोंके वाहन, उसके
पीछे मातृ शक्तियों की कलश यात्रा और उसके पीछे 18 बस्तियों से विभिन्न झांकिया और डीजे. चले और अंत में कार्यकर्ता पताकों के साथ भगवान श्रीराम के उद्धघोष के साथ चले।
मार्ग में 21 स्वागत द्वारों पर नगर के कार्यकताओं एवं विभिन्न समाज के बन्धुओं द्वारा पुष्प वर्षा कर शोभा यात्रा का बड़े जोरों के साथ स्वागत किया गया और यात्रा केशव आदर्श विद्या मन्दिर में पहुॅची।
कार्यक्रम के समापन पर संत श्री चेतननाथ जी महाराज केन्द्रीय मार्गदर्शक मण्डल सदस्य विश्व
हिन्दु परिषद्, ब्रहाचर्य संत श्री गणेश चेतन्य महाराज, प्रान्त मार्गदर्शक मण्डल, अध्यक्ष जिला सड़दर्शन अखाड़ा मण्डल समिति मण्डावा, संत श्री जीतनाथ जी महाराज प्रान्तीय मार्गदर्शक मण्डल सदस्य विश्व हिन्दु परिषद् का आशीर्वचन प्राप्त हुआ।
जिला संयोजक योगेन्द्र सिंह द्वारा जिले में सभी खण्डों पर किये जाने वाले कार्यक्रमों की सूचना दी गई तथा मुख्य वक्ता के रूप में प्रान्त कार्यवाह श्री गेन्दालाल जी रहे। उन्होने बताया कि हम सबको यह अवसर बड़े सौभाग्य
से प्रान्त हुआ इस अवसर पर हमें 22 जनवरी 2024 को भगवान श्रीराम की अयोध्या जी में प्राण प्रतिष्ठा के दिवस को दीपावली के रूप में बनाना चाहिए और आज से सकंल्पबद्व होकर
नियमित विजय जप करने चाहिए।
अंत में आभार व्यक्त मा. जिला संघ चालक श्री मानसिंह जी ने किया। पूज्यसंतों द्वारा सभी खण्ड संयोजकों को अक्षत कलश भेंट किये गये।
कार्यक्रम का संचालन श्री राजेश शर्मा प्रधानाचार्य केशव आदर्श विद्या मन्दिर ने किया भाजपा नेता महेश बसावतिया
कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीकांत पंसारी, रूपेश तुलस्यान, अनुप गाड़िया, अंजनी जालान, विभाग प्रचारक जब्बर सिंह, जिला प्रचारक अक्षय कुमार, रामानन्द पाठक, मनोज शर्मा, पकंज
जांगिड़, रामगोपाल कुमावत, रामगोपाल शर्मा, नरोतमलाल सैनी, श्यामसुन्दर यादव, सुभाषचन्द
कुमावत आदि उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ