Breaking News

6/recent/ticker-posts

खिरोड ठेके पर हुई गंभीर मारपीट के मामले मे एक आरोपी गिरफ्तार Nawalgarh news

*खिरोड ठेके पर हुई गंभीर मारपीट के मामले मे एक आरोपी गिरफ्तार*
नवलगढ़, 11जुलाई थानाधिकारी सुनील कुमार शर्मा पुलिस थाना नवलगढ द्वारा गठित टीम द्वारा कार्यवाही में करते हुये 04 माह पूर्व खिरोड ठेके पर हुई गंभीर मारपीट के मामले में एक आरोपी को गिरफतार किया गया। पुलिस थाना नवलगढ़ पर परिवादी चेतन सिंह पुत्र प्रितम सिंह राजपूत निवासी बसावा द्वारा दिनांक 05 मार्च को एक रिपोर्ट इस आशय की थाना नवलगढ़ में पेश की कि मेरे पिताजी प्रितम सिंह के साथ दिनांक 04 मार्च को खिरोड शराब ठेके के सामने विकास बटाड, संजू श्योराण अन्य 7-8 लोगो ने गंभीर मारपीट करके मेरे पिता के दोनो पैर व एक हाथ तोड़ दिये व मेरे पिता की गाड़ी न RJ18CA5026 स्वीफट वीडीआई को कैम्पर गाड़ी से टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया, थानाधिकारी नवलगढ़ के नेतृत्व में थाना स्तर पर पुलिस ने मुल्जिमान की तलाश कर नामजद आरोपी सजीव उर्फ संजय कुमार उर्फ संजू श्योराण पुत्र मानसिंह जाति जाट उम्र 25 साल निवासी गढवालो की ढाणी तन खिरोड पुलिस थाना नवलगढ़ जिला झुन्झुनू को 10जुलाई को गिरफतार किया गया व  11जुलाई को मुलजिम को न्यायालय में पेश कर 03 दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त
किया गया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ