बदराणा जोहड़ बचाओ संघर्ष समिति का धरना 42वे दिन लगातार जारी
नवलगढ़ बदराणा जोहड बचाओ संघर्ष समिति ने 42 वे रोज भी उपखंड कार्यालय के सामने धरना देकर नवलगढ़ प्रशासन का विरोध जताया । मंगलवार को नवलगढ़ के युवाओं ने धरने पर आकर समर्थन दिया। युवा वर्ग ने बदराना जोहड़ बचाओ मुहिम का साथ देते हुए कहा की इस प्रशासन से आम जनता परेशान है। बदराना जोहड़ का संपूर्ण मामला प्रशासन जानते हुए मूक बधीर बना हुआ है । प्रताप पूनिया ने बताया कि कानूनी रूप से न्यायालय में लड़ाई जारी है। कानून प्रणाली पर समिति को पूर्ण विश्वास है। न्यायालय नवलगढ़ की जनता के पक्ष मे फैसला करेगा। इस दौरान अमित जयसिंहपुरा,राजेश पूनिया,सरपंच राजेंद्र सैनी, घीसाराम,रघुवीर चाहर,अनिल मातवा,ओमवीर शेखावत,राहुल सैनी,सोनू सैनी, साहिद,अजहर, छिपराज,वाहिद घोड़ीवारा,मनोज सैनी,अंकित सैनी,जुबेर खोखर,ईश्वर निवाई,प्रकाश,बनवारी धायल,विनोद सैनी,विक्रम खीचड़,राजेश निवाई,श्रीराम डूडी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ