Breaking News

6/recent/ticker-posts

गुरु पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर तैयारियों के साथ पूजा अर्चना jhunjhunu news

झुंझुनू भुवाना धोलेडा आश्रम मैं गुरु पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर तैयारियों के साथ पूजा अर्चना की गई महाराज नरेश नाथ ने बताया उनके गुरु महाराज प्रख्यात संत बख्तावर नाथ जी के पद चिन्हों पर चलते हुए आने वाले संतों व श्रद्धालुओं का भंडारा प्रसादी वह गुरु दक्षिणा का कार्यक्रम कल गुरु पूर्णिमा पर पूर्ण भक्ति भाव से मनाया जाएगा ब्राह्मण कुल में जन्मे भगवान नाथ महाराज की तपोभूमि धोलेडा आश्रम पर संतों का ताता आज से ही आना शुरू हो गया भाजपा नेता महेश् बसावतिया ने बताया आश्रम पर भक्तों को जो सुकून मिलता है वह एक बहुत ही आनंद में वातावरण की अनुभूति देता हे भगत  पूजा अर्चना करने के बाद नवग्रह के मंदिर में अपने कालसर्प वह  कीसी भी प्रकार की दशा दिशा हो उसे पार ही पा जाता है पास में ही आधुनिक प्राकृतिक जोहड़ मैं नहाने से संपूर्ण पापों का नाश हो जाता है मनुष्य हर वक्त प्रभु आराधना मैं ध्यान युक्त होने से मनुष्य स्वयं ही अपने कर्मों का भागीदार होता है अच्छे कर्म से भगवान कृष्ण नारायण उन्हें अच्छे ही फल देते हैं प्रभु की कृपा से ईश्वरीय शक्ति का आश्रम में पूर्ण रूप से अनुभव किया जा सकता है शांत और तपोभूमि आश्रम की मुख्य अनुभूति है महाराज नरेश नाथ बहुत ही शांत स्वभाव के संत है कार्यक्रम में साथ गुरु शंकर जी शुक्ला वे ग्रामवासी थे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ