Breaking News

6/recent/ticker-posts

गाय ने दिया छह पैरों की बछिया को जन्म, बछिया स्वस्थ laxmangarh news


लक्ष्मणगढ़  विधानसभा क्षेत्र के नेछवा पंचायत समिति अन्तर्गत समीप के ग्राम तुरकासिया में एक गाय ने अजीब तरह की बछिया को जन्म दिया है। नवजात बछिया के छह पैर इलाके में कुतूहल का विषय बने हुए है। पशुपालक गिरधारी लाल ढ़ाका के घर जन्मी गाय का प्रसव वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ कमल मौर्य ने करवाया। नवजात बछिया के पुंछ के पास रीढ़ के हड्डी से लगे दो पैर और है। इन अल्पविकसित पैरों के नीचे खुर व अन्दर हड्डियां भी है। डॉ कमल मौर्य ने बताया कि प्रसव से पहले गाय काफी देर से परेशान हो रही थी। पशुपालक की सूचना पर वहां पहुंचा तो हाथ लगाने पर एक साथ गाय के चार पैर हाथ लगे तो चौंक गया। गाय को बचाने के लिये प्रसव करवाना भी जरूरी था। अस्पताल से दूर उपलब्ध अल्प संसाधनों से करीब दो घंटे की मशक्कत से सकुशल प्रसव करवाया। ऐसे केस को कोन्जेनाइटल एनोमिलीस कहा जाता है। इस तरह के केस कई लाख मामलों में बमुश्किल मिलते है। प्रसव के बाद बछिया के बचने की उम्मीद कम थी लेकिन समय पर उपचार व पशुपालक की देखरेख से बछिया एक दिन बाद भी स्वस्थ है। सहारे से उसे खड़ा किया जा रहा है तथा आराम से मां का दुध भी पी रही है। इस तरह के प्रसव का पता लगने के बाद म्होउ वेटरीनरी कॉलेज, इन्दौर के प्रोफेसर डॉ अतुल सिंह परिहार ने इस प्रसव व बछिया को रिसर्च में शामिल करने के लिये जानकारी भी मांगी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ