सौंथली(नवलगढ़) होलाणा जोहड़ में शिव मंदिर में मूर्ति स्थापना
सीएम सलाहकार विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने की कार्यक्रम में शिरकत
नवलगढ़ 15जुलाई विधायक डॉ. राजकुमार ने शिव मंदिर में लगाई धोक, शिव परिवार की पूजा-अर्चना की, बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने लिया मूर्ति स्थापना कार्यक्रम में हिस्सा लिया, ग्रामीणों ने फूलमालाएं और साफा पहनाकर किया विधायक डॉ. शर्मा का स्वागत किया, विधायक डॉ. शर्मा ने कहा, "आमजन से सीधा संपर्क ही हमारी ताकत हैं" "भोलेनाथ के पवित्र सावन महीने में सुख-समृद्धि की कामना करनी है"
"41लाख की लागत से खरीटों की ढाणी में उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण किया जाएगा, "2.50करोड़ की लागत से होगा पेयजल सुविधाओं का विस्तार"
"सौंथली से होलाणा जोहड़ और पूनियां की ढाणी से खरींटो की ढाणी होते हुए उदयपुरवाटी सीमा तक सड़क" बनाई जायेगी, "17लाख रुपए की लागत से बनेगी सीसी सड़क" "औषधालय की मरम्मत में विधायक कोष से खर्च होंगे 2लाख रुपए" प्रधान दिनेश सुंडा ने की कार्यक्रम अध्यक्षता की, इससे पहले सौंथली बस स्टैंड से कार्यक्रम स्थल तक विधायक डाॅ. शर्मा को डीजे और गाड़ियों के काफिले के साथ लेकर पहुंचे समर्थक,विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने भूमि दानदाता का सम्मान किया, सौंथली स्कूल के स्टाफ ने प्रधानाचार्य सतपाल मीणा के नेतृत्व में विधायक डॉ. शर्मा का स्वागतकिया, कार्यक्रम में सरपंच परमेश्वरी देवी, जिपस धनपत सिंह, पंसस ओमप्रकाश बुगालिया, बुगाला उपसरपंच रोनक गुप्ता, युवा उद्यमी हेमंत चौधरी, प्रदीप चौधरी, अशोक चौधरी, कारी सरपंच सुमेर सिंह, पूर्व सरपंच तुलसीराम पूनियां, राजू जाखल, अजय मूंड, रघुवीर सिंह, महेंद्र सिंह शेखावत, नत्थसिंह खरींटा, बीरबल राम, तारा चंद, माली राम, कुरडाराम, बिरजू राम, वार्ड पंच सुरेश, जुगल मेघवाल, रामनिवास जांगिड़, सवाई सिंह, पवन कुमावत, विजय शर्मा, आशु पूनियां, शिवपाल मेघवाल समेत बड़ी संख्या में महिलाएं व प्रबुद्धजन रहे मौजूद

0 टिप्पणियाँ