नवलगढ़ 1 जून को बदराना जोहड़ बचाओ सँघर्ष समिति द्वारा आज उपखण्ड कार्यालय नवलगढ़ पर सांकेतिक धरना दिया गया धरने को सम्बोधित करते हुए पंचायत समिति सदस्य प्रताप पूनिया ने कहा विगत 8 दिन पहले जिस प्रकार की विसंगतियां विद्यायक व नगर पालिका प्रशासन द्वारा फैलाई गई और नगर पालिका प्रशासन ने दावा किया 40 बीघा जमीन विकास कार्यों हेतु नगर पालिका को दी गई है उसकी किसी भी प्रकार की पत्रावली नहीं देने पर आज से उपखंड कार्यालय नवलगढ़ पर यह धरना शुरू किया गया है और यह संघर्ष जब तक जारी रहेगा तब तक इस पूरे मामले का खुलासा नहीं हो जाता है साथ ही उन्होंने कहा की इस हेतु कोर्ट में भी कार्रवाई चल रही है फिर भी विधायक की हठधर्मिता के कारण अभी भी बदराना जोहड़ में रोड बनाने का काम जारी है जो कि नियमानुसार गलत है । भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमती सुमन कुलहरी ने अपने संबोधन में कहा यह मात्र एक हठधर्मिता है जिसके कारण हजारों आमजन परेशान हो रहे हैं जिस प्रकार से सेठ लोग अपनी जमीन पुण्य कार्य के लिए देते थे आज उस जमीन को गलत तरीके से हड़पने का काम विधायक व प्रशासन मिलकर कर रहा है जिसके परिणाम इन्हें भुगतने होंगे । भाजपा नेता राजेश कटेवा ने कहा यह एक बड़ा घोटाला है करोड़ों का घोटाला है और 40 बीघा के ऊपर विकास के नाम पर मात्र जमीन हड़पने और उस पर प्लाटिंग करने के लिए यह सारा षड्यंत्र रचा जा रहा है यदि वो सही है तो प्रशासन इसके कागज उपलब्ध क्यों नहीं करवा रहा है । युवा नेता राजेश पुनिया ने कहा हम आम जनता के हक की लड़ाई लड़ रहे हैं और इस संघर्ष समिति का यह संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक हमें इंसाफ नहीं मिल जाता है साथ ही पशुधन के द्वारा अपना जीवन यापन करने वाले लोगों के पेट पर लात मारी जा रही है मात्र पैसे कमाने के लिए प्रशासन की मिलीभगत से यह सारा काम हो रहा है जब कोई मामला कोर्ट में लंबित हो उसके बाद भी उसमें हस्तक्षेप किया जाए तो यह पूरी तरह से गलत है और इसके परिणाम प्रशासन और विधायक दोनों को भुगतने पड़ेंगे । बागोरिया ढाणी सरपंच राजेंद्र सैनी ने कहा विधायक सत्ता के नशे में चूर है और अब शहरों की जमीनों पर हटाए हथियाने के बाद गांव की तरफ नजर है हम इस आंदोलन में लगातार यह संघर्ष जारी रखेंगे और इसके परिणाम यदि इसे यथावत नहीं रखा जाता है तो इन्हें भुगतने होंगे भाजपा जिला महामंत्री योगेंद्र मिश्रा ने कहा गौ, गंगा, गायत्री हमारी संस्कृति रही है और गोचर भूमि ऊपर इस प्रकार से अवैध रूप से हथियाने का काम आज जो चल रहा है यह मात्र भू माफियाओं का संरक्षण देने का काम विधायक द्वारा किया जा रहा है और यह संघर्ष हम लगातार जारी रखेंगे। प्रताप पुनिया ने बताया कल भी यह धरना जारी रहेगा और सदबुद्धि यज्ञ किया जाएगा । धरने में पंचायत समिति सदस्य मेजर जयराम, खिरोड़ सरपंच अर्जुनलाल वाल्मीकि, सरपंच प्रतिनधि रजनीश पुनिया, पार्षद जयंती बील, पार्षद हितेश थोरी, पार्षद हरिसिंह सोलंकी, मण्डल अध्यक्ष मनोज सोनी, मण्डल महामंत्री त्रिलोक सोनी, पूर्व किसान मोर्चा अध्यक्ष मोहनलाल चूड़ीवाल, पूर्व किसान मो प्रदेश का समिति सदस्य फूलचंद सैनी, युवा नेता केशरदेव यादव, पूर्व मण्डल अध्यक्ष कृष्णगोपाल जोशी, भाजयुमो पूर्व जिलामंत्री सुनील सामरा, भाजयुमो कारी मण्डल अध्यक्ष सुरेश एचेरा, भाजयुमो शहर मण्डल अध्यक्ष ललित कुमावत, भाजयुमो शहर महामंत्री विशाल सोलंकी, अल्पसंख्यक मो जिला मंत्री नदीम भाटी, भानुप्रकाश छापोला, रामवतार मुरारका, सलिल गुप्ता सहित काफी संख्या में आमजन मौजूद रहे ।

0 टिप्पणियाँ