गुदड़ी के लालों ने किया कमाल।
गायत्री विद्यापीठ नवलगढ़ का 12 वीं साइंस का परीक्षा परिणाम 100%
नवलगढ़ शिक्षा एवं सेवा को समर्पित संस्कारों की जन्मभूमि गायत्री विद्यापीठ उच्च माध्यमिक विद्यालय नवलगढ़ का 12वीं साइंस का परीक्षा *परिणाम 100% रहा।
मात्र 18 विद्यार्थियों में से *एक छात्र 91% ,
6 विद्यार्थी 85% से अधिक तथा
15 विद्यार्थियों के प्रथम श्रेणी
प्राप्त करके क्षेत्र का नाम रोशन किया है। वाइस प्रिंसिपल ज्योति दायमा ने बताया कि
मनीष चौहान 91%,
नरेश चावला 88.80%,
करण सैनी 86.60%,
संजय सांखला 86.20%,
आदित्य चावला 86.20%,
अंकित सैनी 85.60%
इस अवसर पर विद्यालय में छात्रों का माला पहनाकर मिठाई खिलाकर सम्मान किया गया ।
सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि समाज सेवी ताराचंद बुरडक ,विशिष्ट अतिथि विद्यालय की निदेशक संतोष दायमा तथा अध्यक्षता प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार दायमा ने की। व्याख्याता कैलाश सैनी ,ललित सैनी ,संगीता पायल सहित सभी विद्यार्थी उपस्थित थे।
छात्रों में खुशी की लहर प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार दायमा ने विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर दी शुभकामना।

0 टिप्पणियाँ