Breaking News

6/recent/ticker-posts

46 ग्राम पंचायतों को तंबाकू मुक्त बनाने वाले नवलगढ़ प्रधान सुंडा प्रदेश स्तरीय समारोह में सम्मानित tambakhu nished divas


झुंझुनूं। 31मई विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर मंगलवार को जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में हुए राज्य स्तरीय समारोह में झुंझुनूं के नवलगढ़ पंचायत समिति प्रधान दिनेश सुंडा को बेहतर कार्य करने पर सम्मानित किया गया। यह सम्मान प्रधान सुंडा को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री प्रसादीलाल मीणा ने नवलगढ़ पंचायत समिति की 46 ग्राम पंचायत को तंबाकू मुक्त व कोटपा के बेहतर क्रियान्वयन हेतु प्रदान किया गया। इस अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री प्रसादीलाल मीणा ने प्रधान सुंडा की प्रशंसा करते हुए कहा ​कि युवा पीढ़ी को धुम्रपान से बचानें व उनकों सही दिशा में लाने हेतु सुंडा ने बेहतर कार्य किया है। इसलिए अन्य जनप्रतिनिधि भी इनकी तरह कार्य करें ताकि समाज के युवाओं को एक सही दिशा मिले। मंत्री मीणा ने कहा कि तंबाकू मुक्त राजस्थान का यह अभियान लगातार जारी रहेगा। इस मौके पर प्रधान दिनेश सुंडा ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री को आश्वस्थ किया कि तंबाकू नियंत्रण के क्षेत्र में उनके द्वारा लगातार कार्य किया जाएगा व युवा पीढ़ी को तंबाकू मुक्त की ओर अग्रसर करेगें। इस अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के शासन सचिव डॉ.पृथ्वी, पुलिस महानिदेशक एसीबी बी.एल.सोनी, मिशन निदेशक एनएचएम डॉ.जितेन्द्र कुमार सोनी,विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रतिनिधि, आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधी नियंत्रण सुनिल शर्मा, निदेशक जन स्वास्थ्य  डॉ.वी.के.माथुर, झालावाड़ कलेक्टर भारती दीक्षित, चुरू पुलिस अधीक्षक दिंगत आनंद सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
"जिलेवासियों की ओर से मिली बधाईयां"

इधर नवलगढ़ प्रधान सुंडा को प्रदेश स्तरीय समारोह में सम्मानित किए जाने पर तंबाकू नियंत्रण क्षेत्र में कार्य करने वाले प्र​तिनिधियों में धर्मवीर ​कटेवा, राजन चौधरी, डॉ. राकेश गुप्ता,डॉ. रमेश गांधी समेत जिले के अन्य प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं लोगों द्वारा बधाई प्रेषित की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ