नौ पंचायतों का फॉलोअप कैंप आयोजित
कैंपों के जरिए एक साथ सेवा में हाजिर हुआ प्रशासन : सुंडा
नवलगढ़ पंचायत समिति प्रधान तथा राजस्थान प्रधान संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश सुंडा ने कहा है कि प्रशासन गांवों के संग अभियान कैंपों से आमजन को खूब फायदा मिला है। एक साथ सारा प्रशासन गांवों में आया तो मौके पर ही समस्याओं का समाधान हुआ। वे सोमवार को देवीपुरा बणी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवीपुरा बणी में आयोजित नौ पंचायतों चिराणा रामपुरा पहाड़ीला बागोरिया की ढाणी ढेवा की ढाणी टोंक छिलरी टोडपुरा लोहार्गल देवीपुरा बणी पंचायतों के प्रशासन गांवों के संग अभियान के फॉलोअप कैंप में बोल रहे थे। उन्होंने बताया कि जब पंचायतवाइज कैंपों का आयोजन किया गया था। तो खुद क्षेत्रीय विधायक व सीएम सलाहकार डॉ. राजकुमार शर्मा तथा उन्होंने हर कैंप में हिस्सा लेकर ना केवल समस्याओं का समाधान मौके पर करवाया। बल्कि कई सौगातें भी दी। जो घोषणाएं पूरी की गई। वो अब एक के बाद एक कर पूरी होती जा रही है। इसलिए नवलगढ़ को इस अभियान का अलग से और कई गुना ज्यादा फायदा मिला। जिसे शब्दों में बयां किया जाना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि फॉलोअप कैंप में भी ग्रामीण अपनी समस्याएं लेकर आए और उनका समाधान करवाए। हर कैंप की रिपोर्ट के साथ डॉ. राजकुमार शर्मा के साथ चर्चा की जाती है। जो कुछ भी विकास के लिए संभव होगा। सब मिलकर करेंगे। इससे पहले शिविर में प्रधान सुंडा ने ढेवा की ढाणी के सात ग्रामीणों तथा चिराणा के पांच ग्रामीण टोडपुरा के दो और बागोरिया की ढाणी के तीन ग्रामीणों को पट्टा बांटा इस प्रकार कुल बाईस पट्टे वितरित किए इस मौके पर नवलगढ़ , तहसीलदार ज्वालासहाय मीणा, बीडीओ नरसिंह तिवाड़ी, सी डी पी ओ इंदिरा सूरा ए ई एन जलदाय विभाग राकेश ओला
देवीपुरा बनी सरपंच रामकरण पूनिया चिराना सरपंच राजेंद्र सिंह शेखावत रामपुरा सरपंच देवाराम कल्याण पाड़ीलाल सरपंच प्रतिनिधि ताराचंद सैनी बागोरिया की ढाणी सरपंच राजेंद्र सैनी ढेवा की ढाणी सरपंच महेंद्र सैनी चिराना उपसरपंच मोहम्मद इकबाल उप प्रधान प्रतिनिधि जोरावर सिंह टोंक छिलरी सरपंच प्रतिनिधि पूर्ण सिंह आदि मौजूद रहे

0 टिप्पणियाँ