Breaking News

6/recent/ticker-posts

नेहरू युवा केंद्र अलीगढ़ द्वारा निकाली गई साइकिल रैली aligarh news

नेहरू युवा केंद्र अलीगढ़ के तत्वावधान में सुश्री तन्वी जी के निर्देशानुसार विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक विनय शर्मा और जवाहर सिंह द्वारा विकास खंड टप्पल के कस्बा जट्टारी में साइकिल रैली निकाली गई जो पटेल स्मारक इंटर कालेज से  गलियों तथा बाजारों से होते हुए सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जट्टारी तक गई।
पटेल स्मारक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री रामगोपाल सिंह ने बताया कि छोटे छोटे कामों के लिए हमें गाड़ी,मोटरसाइकिल, स्कूटर का प्रयोग करने की बजाय ज्यादा से ज्यादा साइकिल का प्रयोग करना चाहिए। 
साइकिल चलाने के लिए किसी लाइसेंस की आवश्यकता नहीं होती है। 
राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक विनय शर्मा ने बताया कि इस साइकिल रैली का उद्देश्य लोगों को पर्यावरण संरक्षण तथा स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है।इससे पर्यावरण शुद्ध रहने के साथ-साथ हमारा शरीर व दिमाग भी स्वस्थ रहेगा।पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए साइकिल के उपयोग को महत्व देना होगा। 
राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक जवाहर सिंह ने कहा कि कोरोना काल में जिस तरह लोग आक्सीजन के लिए भटक रहे थे वह सब हमारी गलती का ही नतीजा था। साइकिल चलाने से हमारे हृदय, मांसपेशियों की ताकत और लचीलेपन में वृद्धि होती है। जोड़ों में गतिशीलता बनी रहती है, वहीं तनाव में कमी आती है। 
इस अवसर पर प्रदीप कुमार,केशव,आदित्य,रितिक,
मनोज,प्रियांशु आदि युवा उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ