नवलगढ़ :सरस्वती पब्लिक स्कूल कारी का विज्ञान संकाय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा I प्रधानाचार्य श्री मालिराम जी ने बताया की विद्यालय के शिक्षकों की मेहनत और छात्रों की दिनरात पढ़ने की लगन क़े कारण ही झुंझुनूँ जिले में सरस्वती स्कूल कारी का नाम आज सुर्खियों में है I विद्यालय परिवार की ओर से सभी बच्चों का स्वागत किया गया ओर डीजे की धुन पर नाचते हुए सभी बच्चों क़े घर जाकर उनके अभिभावकों को बधाई दी गई I
80 प्रतिशत से ऊपर 22 छात्र
हरीश कुमार 97.40%
निकिता कुमारी 97.20 %
नितेश कुमार 97.20%
मनीषा कुमारी 93.60%
निकिता 90.60%
रिपोर्टर - दर्जी परमानन्द भगेरा

0 टिप्पणियाँ