Breaking News

6/recent/ticker-posts

पूर्व चैयरमैन सुरेन्द्र सैनी ने फीता काटकर जल मंदिर का किया लोकार्पण jalmandir

नांदेश्वर जल मंदिर का हुआ लोकार्पण
पूर्व चैयरमैन सुरेन्द्र सैनी ने फीता काटकर जल मंदिर का किया लोकार्पण
सुरेन्द्र सैनी का साफा व पुष्प माला पहनाकर किया स्वागत
नवलगढ 02 अप्रैल कस्बे के नानसा गेट के पास में आज 02 अप्रैल शनिवार को पूर्व चैयरमैन सुरेन्द्र सैनी फूलवाला के मुख्य आतिथ्य में नांदेश्वर जल मंदिर का लोकार्पण हुआ।  मुख्य अतिथि सुरेन्द्र सैनी फूलवाला ने फीता काटकर जल मंदिर का विधिवत शुभारम्भ किया। 
इस दौरान गोपाल चौधरी व गीगा मिश्रा ने  पुष्प माला, साफा व शॉल ओढ़ाकर  स्वागत किया। इस दौरान एडवोकेट जगदीश वर्मा, युवा नेता लोकेश बुबना मुरली मनोहर चोबदार, युवा नेता रजनीश पूनिया, कैलाश जांगिड़, लखपति धाबाई, पूर्व पार्षद राजकुमार पारीक, राजू पापटवान, प्यारेलाल सैनी, गोपाल चौधरी, गीगा मिश्रा, काका, मोहम्मद अयूब बिल्लू,  राजाराम शर्मा, लाल मोहम्मद धोबी, मांगेलाल माटोलिया, दीपक जांगिड़, पप्पू तिवाड़ी, कन्हैयालाल, नरोत्तम चोटिया, सुरेश सैनी,  नथमल जांगिड़,  ललित  धाबाई,  अनिल जांगिड़, रवि माटोलिया,  नरेन्द्र सैनी,  चीकू सैनी, दीपक जांगिड़ बाबुलाल जमालपुरिया सहित कई लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ