Breaking News

6/recent/ticker-posts

नवलगढ़ में रामनवमी की तैयारी को लेकर बैठक ramnawmi bhagwa yatra

नवलगढ़ में रामनवमी की तैयारी को लेकर बैठक
नवलगढ़ कोरोना काल के कारण से दो पिछले 2 सालों से रामनवमी पर्व पर शोभायात्रा और झांकियां नहीं निकाली जा रही थी। लेकिन अब 2 साल बाद इस बार भव्य तरीके से रामनवमी पर्व का आयोजन किया जाना है। जिसको लेकर नवलगढ़ के गणेशपुरा, नागरपुरा, मिट्ठू का धर्मशाला, खटीकान मोहल्ला में रामनवमी शोभा यात्रा समिति के बैनर तले अध्यक्ष एवं तमाम सदस्यों ने तैयारी को लेकर बैठक की। रामनवमी पर्व पर शोभायात्रा में प्रशासन से भी पूरी तरह से रहेगी।
दो साल बाद में निकल जाएगी शोभायात्रा:-
रामनवमी पर्व पर जो हिंदू धर्म में काफी महत्वपूर्ण पर्व माना जाता है। इस साल काफी भव्य तरीके से नवलगढ़ नगर में शोभायात्रा और जाकर निकल जाएगी । इसी तैयारी को लेकर बैठक की गई। 2 साल के बाद ही साल मौका मिला है
सेवा समिति के संयोजक रामकुमार सिंह ने इस कार्यक्रम के बारे में विस्तार को जानकारी दी। राजेश कटेवा ने शोभायात्रा में अधिक से अधिक लोगों को कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने हेतु अपील की। और कहा कि लोगों को पता चल सके कि प्रियदा पुरुषोत्तम श्रीराम अपने जीवन काल में किस तरह से प्रजा व पुरे परिवार की सेवा की थी। उन्होंने बताया कि 2 साल के बाद रामनवमी पर्व पर शोभायात्रा व झांकियां निकाली जा रही है अभी अच्छा लग रहा है और प्रशासन का भी सहयोग मिल रहा है। यात्रा समिति के बैनर तले अध्यक्ष एवं तमाम सदस्यों ने तैयारी को लेकर बैठक की। 
इस मौके पर रामकुमार,योगेंद्र मिश्रा, बागोरिया की ढाणी सरपंच राजेंद्र सैनी, गिरधारी लाल, मेजर डी.पी. शर्मा, दीनदयाल, शब्द प्रकाश,सायर असवाल , सत्यनारायण चावला,चेतन छिन्दवाल, श्रवण चौहानआदि उपस्थित थे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ