नवलगढ़ में रामनवमी की तैयारी को लेकर बैठक
नवलगढ़ कोरोना काल के कारण से दो पिछले 2 सालों से रामनवमी पर्व पर शोभायात्रा और झांकियां नहीं निकाली जा रही थी। लेकिन अब 2 साल बाद इस बार भव्य तरीके से रामनवमी पर्व का आयोजन किया जाना है। जिसको लेकर नवलगढ़ के गणेशपुरा, नागरपुरा, मिट्ठू का धर्मशाला, खटीकान मोहल्ला में रामनवमी शोभा यात्रा समिति के बैनर तले अध्यक्ष एवं तमाम सदस्यों ने तैयारी को लेकर बैठक की। रामनवमी पर्व पर शोभायात्रा में प्रशासन से भी पूरी तरह से रहेगी।
दो साल बाद में निकल जाएगी शोभायात्रा:-
रामनवमी पर्व पर जो हिंदू धर्म में काफी महत्वपूर्ण पर्व माना जाता है। इस साल काफी भव्य तरीके से नवलगढ़ नगर में शोभायात्रा और जाकर निकल जाएगी । इसी तैयारी को लेकर बैठक की गई। 2 साल के बाद ही साल मौका मिला है
सेवा समिति के संयोजक रामकुमार सिंह ने इस कार्यक्रम के बारे में विस्तार को जानकारी दी। राजेश कटेवा ने शोभायात्रा में अधिक से अधिक लोगों को कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने हेतु अपील की। और कहा कि लोगों को पता चल सके कि प्रियदा पुरुषोत्तम श्रीराम अपने जीवन काल में किस तरह से प्रजा व पुरे परिवार की सेवा की थी। उन्होंने बताया कि 2 साल के बाद रामनवमी पर्व पर शोभायात्रा व झांकियां निकाली जा रही है अभी अच्छा लग रहा है और प्रशासन का भी सहयोग मिल रहा है। यात्रा समिति के बैनर तले अध्यक्ष एवं तमाम सदस्यों ने तैयारी को लेकर बैठक की।
0 टिप्पणियाँ