Breaking News

6/recent/ticker-posts

जांगिड अस्पताल में नवलगढ़ के अलायन्स क्लबों के पदधिकारियों की सभा आयोजित nawalgarh

अलायन्स क्लब पदधिकारियों मीटिंग में वर्ष 2022-23 के कार्यक्रम तय किये गये।

जांगिड अस्पताल में नवलगढ़ के अलायन्स क्लबों के पदधिकारियों की सभा  आयोजित की गई जिसमें वर्ष 2022-23 के कार्यक्रम तय किये गये। कार्यक्रम में पूर्व अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ दयाशंकर जांगिड, नव निर्वाचित प्रांतपाल अब्दुल जब्बार खोखर, क्लबों के अध्यक्ष एडवोकेट अश्विनी कुमार महर्षि, इंजीनियर योगेश जांगिड, जे.पी सैनी, सुहित पाडिया, सचिव जगदीश प्रसाद जांगिड, कोषाध्यक्ष दिनेश चन्देल, नेमीचंद चोबदार,  अनिल कुमार अग्रवाल, के.के डीडवानिया उपस्थित रहे। डाॅ जांगिड ने बताया कि पिछले वर्ष हमारे क्लबों ने सामाजिक कार्यो मे ंकीर्तिमान स्थापित किया था। इस वर्ष युवा टीम बनी है ताकि और अधिक उत्साह से कार्यक्रम किये जा सके। हर महीने में पेंशन वितरण, कवि गोष्ठी, नेत्र चिकित्सा शिविर, मधुमेह दमा गठिया रोग शिवीर लगाये जायेंगे। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ बेटी को सशक्त बनाओ, वृक्षारोपण, रक्तदान शिविर, वंचित लोगो को शिक्षा का प्रसार, महान विभूतियों के जन्मदिन व पुण्यतिथि, नवलगढ़ को गोल्डन सिटी बनाने का प्रयास, मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान व छात्रवृति वितरण,  वाद विवाद व भाषण प्रतियोगिता, दिवाली मिलन, ईद मिलन, अंबेडकर दिवस, ज्योतिराव फूले जयंती, लेख प्रतियोगिता, नवलगढ़ गौरव पुरस्कार, विकलांग सहायता आदि कार्यक्रम करने का निश्चय किया गया है। सभी ने रामनवमी के दिवस पर विशाल जूलूस मे भाग लेने का निश्चय किया है। इसी प्रकार क्लबो के पदाधिकारियो की मासिक सभा आयोजित की जायेगी। ज्ञात रहे सेवाकार्यो में नवलगढ़ के क्लब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अग्रिम पंक्ति मे आते है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ