नर्सेज़ ने किया सीएम सलाहकार डॉ राजकुमार शर्मा का अभिनन्दन।
नवलगढ़ : पुरानी पेंशन बहाल करने व नर्सेज़ पदनाम परिवर्तन किये जाने जिसमें नर्स ग्रेड सेकंड को नर्सिंग ऑफिसर व नर्स ग्रेड प्रथम को सीनियर नर्सिंग ऑफिसर पदनाम दिया गया इस से राजस्थान की समस्त नर्सेज़ में खुशी की लहर है|
राजेश मीणा ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाल करना राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का ऐतिहासिक निर्णय है इससे राजस्थान की समस्त नर्सेज़ व कर्मचारियों में खुशी की लहर है व इससे जुड़े लगभग 5 लाख कर्मचारी अपने भविष्य के लिए सुरक्षित महसुस करेंगे और नर्सेज़ पदनाम परिवर्तन से भी नर्सेज़ का काफ़ी मनोबल बढ़ा है जिससे की समस्त कर्मचारी सेवाकाल के दौरान पूर्ण निष्ठा एवम समर्पित भाव से सुसासन के लिए अपना अमूल्य योगदान देंगे।।
उपजिला अस्पताल नवलगढ़ को जिला अस्पताल में क्रमोन्नत करवाये जाने पर नर्सेज़ द्वारा सीएम सलाहकार डॉ राजकुमार शर्मा को माला पहनाकर व साफा ओढाकर व मोमेंटो देकर अभिनन्दन किया और आभार जताया।।
0 टिप्पणियाँ