Breaking News

6/recent/ticker-posts

नवलगढ़ के चिकित्सकों द्वारा उपखण्ड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया Dr. Archana Sharma suicide

नवलगढ़ के चिकित्सकों द्वारा उपखण्ड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया
आज दोपहर को नवलगढ़ के आइएमए के सदस्य तथा सभी चिकित्सकों ने एक साथ ज्ञापन दिया
लालसोट में स्त्री व प्रसूति रोग विषेषज्ञ डाॅ अर्चना शर्मा को पुलिस और मरीज के रिष्तेदारों द्वारा जबरन आत्महत्या के लिये उकसाने के विरोध में स्थानीय उपजिला कलेक्टर श्रीमती सुमन सोनल को मुख्यमंत्री के नाम आइएमए के सदस्य तथा सभी चिकित्सकों ने एक साथ ज्ञापन दिया।  ज्ञापन में बताया गया कि
जैसा लालसोट दौसा की गोल्ड मेडलिस्ट स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अर्चना शर्मा को मरीज के परिजनएनेताओं व प्रशासन की तानाशाही से तंग आकर आत्महत्या जैसा वीभत्स कदम उठाना पड़ गया हैएडिलीवरी के बाद बच्चेदानी के न सुकडने के कारण अत्यधिक रक्तस्राव हो जाना व उसके कारण मरीज की मृत्य हो जाना एक ऐसा कॉम्प्लिकेशन है जो कोई डॉक्टर कभी नहीं चाहता हैएऔर जिसके कारण बड़े से बड़े संस्थान में भी मरीज को बचाना दुष्कर हो जाता हैएहर डॉक्टर ऐसे कॉम्प्लिकेशन से इतना विचलित हो जाता है जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकतीएऐसे कॉम्प्लिकेशन के लिए डॉक्टर को जिम्मेदार ठहराना व तथाकथित समाज के ठेकेदारों के दबाव में डॉक्टर पर हत्या का केस दर्ज करना न सिर्फ गलत है बल्कि माननीय सुप्रीम कोर्ट व राज्य सरकार के आदेश की खुली अवहेलना भी हैए;कॉपी अटैच्डद्धएअगर इस तरह से डॉक्टर्स को प्रताड़ित किया जाता रहेगा तो भविष्य में डॉक्टर नार्मल डिलीवरी कराने से भी संकोच करने लगेंगे और उस स्थति की भयावहता की आप भी कल्पना कर सकते हैंएमाननीय गंभीर मरीजों के इलाज में डॉक्टर्स को संबल देने हेतु परिजनए प्रशासन व सरकार के साथ व खुले सपोर्ट की आवश्यकता होती है जो आप भी अब तक नहीं दे पाए है।

इस दुखद घटना के विरोध में झुंझुनू जिले के समस्त निजी अस्पताल और उनसे जुड़े चिकित्सा संसथान दिनांक 30ध्03ध्22 को 48 घंटे का कार्य बहिस्कार रखेंगे प् इस दौरान सभी प्रकार की सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को भी किसी भी प्रकार का इलाज उपलब्ध नहीं हो सकेगा प्
आप राज्य के मुखिया है व राजा के कर्तव्यों व जिम्मेदारियों  को भली भांति जानते हैंएआपसे अपेक्षा है कि हमारी समस्याओं व परेशानियों को आप  गंभीरता से लेकर इनका त्वरित समाधान सुनिश्चित करेंगे।
सरकार से हमारी माँग है कि
1ण्  डॉ अर्चना शर्मा व डॉ सुनीत उपाध्याय पर धारा 302लगाने वाले पुलिस ऑफ़िसर बर्खास्त हों एवं इन पर डॉ अर्चना शर्मा को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मुक़दमा  दर्ज हो ।
2ण् वे असामाजिक तत्वए पत्रकार एवं स्थानीय नेता जो प्रसूता के परिजनों को उकसा कर मृत शरीर को वापस अस्पताल लाए उनकी पहचान और गिरफ़्तारी हो ।
3ण् पुलिस एवं प्रशासन द्वारा की गई असंवेदनशील एवं ग़ैर क़ानूनी कार्यवाही को देखते हुए  स्थानीय प्रशासन के उच्च अधिकारियों  को निलम्बित किया जाए।
4ण् चिकित्सा कर्मियों के विरुद्ध दर्ज होने वाले मामलों में जेकब मैथ्यू केस में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए निर्देशों की अक्षरशः पालना हो तथा नई ेवच जारी हो ।जो पुलीस अधिकारी ेवच की अवहेलना करे उस पर अदालत की अवमानना का केस दर्ज हो ।
5ण् अस्पताल परिसर में शव को लेकर धरना प्रदर्शन गैर कानूनी घोषित हो और पुलिस प्रशासन बिना शर्त के उन्हें तुरंत वहां से हटाये  और ऐसा करने वालों के खिलाफ राजस्थान चिकित्सा परिचर्या कानून में सजा का प्रावधान हो प्
5ण् राजस्थान चिकित्सा परिचर्या क़ानून २००८ की सख़्ती से पालना सु निश्चित की जाए

ज्ञापन देने वालों में झंझुनू जिला आइएमए के अध्यक्ष डाॅ ब्रिजेन्द्र सिंह चैधरी, सीनियर चिकित्सक डाॅ दयाषंकर जांगिड, पीएमओ डाॅ सुरेष भास्कर, डाॅ गणेष गुप्ता, डाॅ षिखरचंद जैन, डाॅ मीनाक्षी जांगिड, डाॅ आभा गुप्ता, डाॅ मनीष जांगिड, डाॅ अषोक चतुर्वेदी, डाॅ कपिल गुप्ता, डाॅ हेमंत गुप्ता, डाॅ राजेष सैनी, डाॅ ताराचंद सैनी, डाॅ संदीप चैधरी, डाॅ मोहम्मद साजिद, डाॅ सददाम कुरेषी, डा प्रवीण, डाॅ दीपक खण्डेलवाल इत्यादि उपस्थित थे।
कल सरकारी डाक्टरों ने दो घण्टे कार्य का बहिष्कार किया व प्राइवेट अस्पतालो ने कार्य नहीं किया। इसी प्रकार आज भी हड़ताल रखी।
चिकित्सको व नंसिंग स्टाफ की ओर से आज शाम को  6.30 नगरपालिका नवलगढ़ से मिंतर चैक तक केंडल मार्च निकाला जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ