Breaking News

6/recent/ticker-posts

बाय में निकली गणगौर की सवारी राजपूत कोटरी से लेकर गोपीनाथ जी के मंदिर तक gangour mela

बाय में निकली गणगौर की सवारी राजपूत कोटरी से लेकर गोपीनाथ जी के मंदिर तक
4 अप्रैल 2022 सोमवार को बाय में गणगौर सवारी कोटरी से लेकर सरपंच के घर मैन चौक तक निकाली गई जिसमें मुख्य अतिथि राजू राजपूत, बजरंग राजपूत सहित अन्य गणमान्य लोगों ने भाग लिया। सवारी कार्यक्रम में 
किशोर कुमावत, बनवारी कुमावत ने अपने सर पर रख कर गणगौर सवारी निकाली जिसमें गांव की लड़कियों व महिलाओं ने उत्साह से भाग लिया। सवारी नोएडा कुआं के चारों तरफ फेरी लगाकर गांव के मेन चौक में महिलाओं द्वारा ईश्वर और गोरा की तिलक लगाकर जुहारी की गई ।साथ ही गांव की सरपंच तारा देवी द्वारा भी ईश्वर और गोरा के जुहारी की गई और सरपंच तारा देवी ने बताया गया कि यहां पर काफी सालों से गणगौर सवारी  निकालने का प्रोग्राम किया जाता है जो राजपूती कोटरी से लेकर मैन चौक तक निकाली जाती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ