Breaking News

6/recent/ticker-posts

RSS के पूर्व विभाग संघचालक जसवन्त सिंह शेखावत बाबाजी की श्रद्धांजलि सभा आयोजित Tribute meeting organized for former RSS department director Jaswant Singh Shekhawat Babaji

नवलगढ़ सर्वसमाज की तरफ से आदर्श विद्या मंदिर में आर एस एस के पूर्व विभाग संघचालक जसवन्त सिंह शेखावत बाबाजी की श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई । श्रद्धाजंलि सभा में रामकुमार सिंह राठौड़, दीनानाथ रूंथला, श्रीकांत मुरारका, विष्णु रूंथला, प्रो.गिरधारी लाल, ठा. आनन्द सिंह शेखावत, विशम्भर नाई, राजाराम सुरोलिया, पन्नाराम सैनी ने अपने विचार प्रकट करते हुए बताया बाबाजी का जीवन एक संत जैसा था सरल व विरले व्यक्तित्व के धनी बाबाजी मात्र 6 वर्ष की अल्पायु से ही आजीवन स्वंयसेवक रहे और स्वयंसेवक से लेकर विभाग संघचालक के सभी दायित्वों का उन्होंने बखूबी निर्वहन किया और अपनी सादगी से हमेशा समाज मे अमिट छाप छोड़ी वे हमेशा राष्ट्र चिन्तन को अपने मन मस्तिष्क में रखते थे और अपने विचारों से असंख्य स्वयंसेवको का निर्माण उन्होंने किया । कार्यक्रम के अंत में विश्वनाथ जोशी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम का संचालन नरेश टेलर ने किया कार्यक्रम में सच्चिदानंद शर्मा, डा दयाशंकर जांगिड़, महेश मिश्रा, जिला परिषद सदस्य बीरबल गोदारा, भाजपा जिला महामंत्री योगेंद्र मिश्रा, पार्षद जयंती बील, सीताराम घोड़ेला, बाबूलाल शर्मा, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष महेंद्र भुदेका, अतुल मुरारका, चंद्रप्रकाश पाराशर, पुष्पेंद्र सिंह, मंडल महामंत्री श्याम सिंह तवर, सुमित रूथला, विक्रम सिंह राठौड़, बालकृष्ण शाह, रतनलाल नारनोलिया, मनोहर लाल, महेश कुमार सैनी, योगाचार्य मदन पुरी गोस्वामी, विवेक खीचड़, कमल किशोर पवार, शब्द प्रकाश बियाण, चंद्रशेखर मिश्र, इंद्र लाल, रामनिवास सैनी, रामस्वरूप, सज्जन जोशी,  सुनील सामरा, प्रकाश रूंथला, फूलचंद सैनी, मोहन लाल सैनी, घनश्याम मिश्रा, केतन शर्मा, मुरारीलाल इंदौरिया, राममोहन सेकसरिया, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जोशी, नेमीचंद शर्मा, डॉक्टर प्रदीप सिंह, सिद्धार्थ सिंह कच्छावा, गोविंद राम मिश्रा, ओम प्रकाश सेन, मुरली मनोहर चोबदार, पंडित शंकर शर्मा, भानु प्रकाश छापोला, छतु सिंह राजावत, योगाचार्य महावीर सैनिक, प्रहलादराय जोशी, बजरंगलाल दतुसलिया, वैद्य रामकृष्ण शर्मा, जगदीश जांगिड़, गोपी राम पाटोदिया, ईश्वर लाल पारीक सहित की संख्या में प्रभु भजन मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ