Breaking News

6/recent/ticker-posts

नवलगढ़ के भाजपा नेता आए मनीषा जाट को न्याय दिलाने के लिए Nawalgarh BJP leader came to get justice for Manisha Jat

नवलगढ़ के भाजपा नेता आए मनीषा जाट को न्याय दिलाने के लिए
मंत्री के आवास के बाहर बीजेपी सांसद व कटेवा का धरना
राजस्थान में रीट परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए बीजेपी ने इसकी सीबीआई जांच और ईडी से जांच कराने की मांग की है। इसे लेकर दबाव बनाते हुए बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा राजस्थान सरकार में मंत्री राजेंद्र गुड्डा के आवास के बाहर धरना पर बैठे हुए हैं। रीट 2021 में कथित गड़बड़ी की सीबीआई जांच को लेकर बीजेपी लगातार सरकार पर दबाव बनाए हुए हैं। इस मसले को लेकर रविवार को नवलगढ़ के भाजपा नेता राजेश कटेवा के नेतृत्व में मनीषा जाट को न्याय दिलाने के लिए पहुंचे। मामले की प्रवर्तक निदेशक की जांच की मांग को लेकर राज्यसभा सांसद किरोडी लाल मीणा धरने पर बैठे हुए है।
रीट परीक्षा पेपर लीक मामला को लेकर बीजेपी सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा राजस्थान सरकार में मंत्री राजेंद्र गुड्डा के आवास के बाहर धरने पर बैठे हैं। उनके साथ में रविवार को नवलगढ़ भाजपा नेता राजेश कटेवा, बागोरिया की ढाणी सरपंच राजेंद्र सैनी, नवलगढ़ शहर मण्डल अध्यक्ष मनोज सोनी,पंचायत समिति सदस्य प्रताप पूनिया, सिंगनोर सरपंच उम्मेद सिंह, गोठड़ा सरपंच अर्जुन लाल वाल्मीकि, महिपाल सिंह शेखावत सहित अनेक नवलगढ़ के प्रतिनिधि शामिल होकर के मनीषा जाट को न्याय दिलाने के लिए आगे आए हैं। मनीषा जाट के पति रामनिवास जाट की रेट परीक्षा के 1 दिन पहले परीक्षा पत्र लेकर जा रहे वाहन की पलटने से मौत हो गई थी। वह उस वाहन के चालक थे। लेकिन मनीषा को संदेह है कि वह दुर्घटनावश नहीं पलटा, उनके पति की हत्या की गई है। मनीषा जाट नवलगढ़ क्षेत्र के खिरोड़ गांव की बेटी है।
नवलगढ़ हजारों की संख्या में धरना प्रदर्शन में शामिल होंगे...
नवलगढ़ के भाजपा नेता राजेश कटेवा ने कहा नवलगढ़ की बेटी को अगर न्याय मिलता है तो बहुत अच्छी बात है अगर न्याय नहीं मिलेगा तो हम हजारों की संख्या में नवलगढ़ क्षेत्र के लोग मनीषा जाट को न्याय दिलाकर रहेंगे। गांव-गांव,ढाणी-ढाणी से नवलगढ़ क्षेत्र का युवा मनीषा जाट के साथ में खड़ा है।
मनीषा जाट की मुख्य मांग...
राजस्थान सरकार के राज्य मंत्री राजेंद्र गुड्डा के आवास पर धरनें पर बैठी मनीषा जाट की मुख्य मांग मृतक रामनिवास की सीबीआई जांच, सरकारी नौकरी, 10 लाख रुपए दिए जाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ