हंगामे के बीच नवलगढ़ नगरपालिका ने 2022-23 के लिए 106.96 करोड़ का वित्तिय बजट हुआ पारित
विपक्ष ने विरोध स्वरूप हाथों में "नगरपालिका में बन्द हो भ्रष्टाचार " ओर "वार्डों में विकास कार्यों में न हो भेदभाव " की तख़्ती दिखाकर किया बजट का विरोध,
नवलगढ़ 15 फरवरी । नगरपालिका नवलगढ़ के अध्यक्ष शोयब खत्री ने वित्तीय वर्ष 2022 - 23 का 106 करोड़ 96 लाख का अनुमानित बजट पेश किया। बैठक में प्रस्तुत सभी प्रस्तावों को नगरपालिका चैयरमेन ने मंजूर किये जाने का आश्वासन दिया।
मंगलवार सुबह 11 बजे जैसे ही चैयरमेन ने अपना बजट भाषण शुरू किया उसके साथ ही विपक्ष ने उनका जमकर विरोध किया। प्रतिपक्ष नेता जयंती बिल और अन्य भाजपाई पार्षदों ने जमकर हंगामा मचाया, नारेबाजी की और बजट का विरोध करने लगे। कड़े विरोध और हंगामे के बीच चैयरमेन ने अपना बजट भाषण जारी रखा। इससे पहले सभी ने देश के जानेमाने उद्योगपति राहुल बजाज और महान गायिका लता मंगेशकर के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया और सदन में 2 मिनट का मौनवृत भी रखा।
नगरपालिका अध्यक्ष ने जैसे ही बजट भाषण शुरू किया तो पहले से ही तैयारी में बैठे विपक्ष के पार्षदों ने जोरदार हंगामा करना शुरू कर दिया इस बात को लेकर शोयब खत्री ने कहा कि आप नवलगढ़ शहर के विकास में रोड़ा अटकाने का काम कर रहे हो। हम आपकी हर समस्या को सुनने और उनका समाधान करने को तैयार है। लेकिन विपक्ष ने नगरपालिका अध्यक्ष की कोई बात नही सुनी और हंगामा करते हुए आसन के सामने आ गए और काफी देर तक नारेबाजी करते हुये वॉक आउट कर गए।
शहर में हुये विकास कार्यों को लेकर सत्ताधारी पार्षदों ने नगरपालिका अध्यक्ष शोयब खत्री, विधायक व मुख्यमंत्री सलाहकार डॉ राजकुमार शर्मा और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार प्रकट किया। कांग्रेस के सभी पार्षदों ने एक सुर में कहा कि प्रशासन गांवों और शहरों के संग 2021-22 के अभियान के तहत नगर पालिका नवलगढ़ ने रिकॉर्ड तोड़ पट्टे जारी कर एक कीर्तमान हासिल किया है। शहर की गंदे पानी के निकास को लेकर सीवरेज का काम जल्द ही पूरा होने वाला है उसके साथ ही शहर में चमचमाती सड़कों व अन्य जनकल्याण के कार्य किए जाने प्रस्तावित है जिसके लिए शहरवासी विधायक महोदय के आभारी है।
पार्षद जयन्ती बिल ने नगरपालिका कार्यो में होने वाले भस्टाचार को लेकर विरोध जताया । व अन्य विपक्षी पार्षदों ने भी विरोध दर्ज करते हुए कहा कि वार्डों के विकास कार्यों में भेदभाव किया जा रहा है।
चैयरमेन ने बजट भाषण में कहा कि नवलगढ़ शहर हेरिटेज सिटी के रूप में जाना जाता है और इसी को ध्यान में रखते हुऐ
हेरिटज सरक्षंण,पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये विशेष प्रयास किये जायेंगे और बाजार को अतिक्रमण से मुक्त करने ओर पार्किंग सुविधा उपलब्ध कराने पर विशेष ध्यान दिया जायेगा।
नवलगढ़ नगर पालिका की 2022 23 वित्तीय बजट अनुमान राशि 106 करोड़ 96 लाख का सर्वसम्मति पारित से हुआ। 15 वे वित्त आयोग की सिफारिशों के तहत अधिशाषी अधिकारी अनिल चौधरी ने बजट पेश करते हुए बताया कि बजट अनुमान 2022 23 की बैठक में चुंगी क्षतिपूर्ति 60 लाख आईडीएसएमटी योजना में सीवरेज का बजट निर्धारण 40 करोड़ किया गया है
0 टिप्पणियाँ