देवस्थान विभाग की टीम पहुंची बदराना जोहड़ ।
बदराना जोहड़ को लेकर हाईकोर्ट द्वारा विभिन्न विभागों को जवाब तलब करने पर देवस्थान विभाग की टीम पहुंची नवलगढ़ । याचिकाकर्ता प्रताप पूनिया ने जयपुर से नवलगढ़ पहुंची देवस्थान विभाग की टीम को बदराना जोहड़ की मौजूदा हालात से अवगत कराया।पूनिया ने ट्रस्टियों वह भूमाफिया को राजनीतिक संरक्षण मिलने का आरोप लगाया। भूमाफिया द्वारा ट्रस्ट की मूल भावनाओं के खिलाफ जाकर किए गए कार्यों से विभाग की टीम को अवगत कराया। पुरानी सांस्कृतिक धरोहर बदराना पशु मेला जो की राजस्थान का दूसरा बड़ा मेला लगता है उसको भी विलुप्त कर ये लोग नियमो को ताक मैं रखकर चांदी कूटना चाहते है। एडवोकेट अमर सिंह शेखावत ने 2011 मैं भी इस बदराना जोहड़ की कुछ जमीन को भूमाफिया द्वारा गलत तरीके से रजिस्ट्री करवा कर बेचने के बारे मैं विभाग की टीम को अवगत कराया ।इस दौरान देवस्थान विभाग की टीम और नवलगढ़ के सामाजिक कार्यकर्ता पार्षद जयप्रकाश शर्मा ,धर्मेंद्र बाय,मनोज सोनी,जुबेर खोकर,प्रकाश सैनी,मनीष विशनोलिया ,शब्द बियान,महेंद्र जी बुधेका आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ