Breaking News

6/recent/ticker-posts

गणेशपुरा नवलगढ़ में आज हुआ प्रतिभा का सम्मान Talent was honored today in Ganeshpura Nawalgarh

गणेशपुरा नवलगढ़  में आज हुआ प्रतिभा का सम्मान

नवलगढ़ कस्बे के गणेशपुरा में आज वार्ड नं 15 निवासी के डी चोबदार के सुपुत्र अजय चोबदार का आई सी ए आई द्वारा घोषित चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) परीक्षा उतीर्ण करने पर आज सैनी समाज संस्था के पूर्व अध्यक्ष गजानन्द सैनी, मानव अधिकार कमेटी के जिलाध्यक्ष नरेश कुमार सैनी, समाजसेवी गजेन्द्र खडोलिया  द्वारा चार्टर्ड अकाउंटेंट अजय चोबदार व उनके पूरे परिवार का फूलमालाओं से स्वागत व सम्मान किया।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष गजानन्द सैनी ने कहा माता पिता के आशिर्वाद, दृढ़ निश्चय ओर खुद की लगन, मेहनत के साथ सतत प्रयास से एक न एक दिन सफलता अवश्य ही मिलती है।
जिला अध्यक्ष नरेश कुमार व समाजसेवी गजेन्द्र खडोलिया ने भी आज के दौर में सफलता के लिये सच्चे मन से प्रयास करने की आवश्यकता बताई
गजानन्द सैनी व सभी लोगो ने  इस अवसर पर  पूरे परिवार को बधाई ओर उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
इसके साथ ही के डी के छोटे सुपुत्र प्रदीप सैनी का भी नामी कंपनी में मैनेजर बनने पर सम्मान किया।

अजय चोबदार व प्रदीप सैनी ने अपनी सफलता का श्रेय आपने माता पिता को दिया है।
इस दौरान संजय कुमार सैनी, सहित अन्य परिवार जन उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ