डूमरा के आयुर्वेदिक अस्पताल में फनीर्चर किया भेंट
नवलगढ़ पचायत समिति के डूमरा ग्राम में भामाशाह संत कुमार शर्मा ने आयुर्वेदिक औषधालय में 3 कुर्सी ,पानी की मोटर, आदि मेडिकल उपकरण भेंट की है, ताकि लोगो को बैठने में असुविधा न हो सके व अन्य उपकरणो का अस्पताल में सद उपयोग हो सके | इस अवसर पर
डॉ राकेश शर्मा ने सराहना करते हुये कहा कि दान करनाबहुत अच्छा कार्य है जो बिरले लोग ही कर सकते है दान करने की दिल में जज्बात होने चाहिए अपने परिवार के लिए तो हर कोई करता है पर समाज के लिए कुछ लोग ही विकास करते है| समाज के भामाशाह को हर प्रकार आगे आना चाहिए |
कार्यक्रम में संजय जांगिड़ डूमरा ने कहा कि भामाशाह संत कुमार बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं इस से प्नेरणा लेकर गांव के भामाशाहो को अब आगे आना चाहिए जिससे गांव का विकास हो सके|इस मौके पर प्रभिता कुमारी, विजयपाल मलोवा,सांवरमल जांगिड ,राकेश माहिच,दिनेश शर्मा,अमित महला,प्रकाश अग्रवाल,सहित गांव कि महिलाये व पुरूष मौज़ूद थे|
0 टिप्पणियाँ