जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में टप्पल रहा अव्वल
नेहरू युवा केन्द्र अलीगढ़ उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन अग्रसेन इंटर कालेज हरदुआगंज में किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य अग्रसेन इंटर कॉलेज श्री डॉ शम्भू दयाल रावत एवं जिला युवा अधिकारी सुश्री तन्वी एवं कार्यक्रम एवं लेखा सहायक महिपाल सिंह,धनञ्जय उपाध्याय ने किया ।
कार्यक्रम में सभी ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का संचालन प्रिंस प्रताप सिंह ने किया । तथा राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक विनय शर्मा सहयोगी के रूप में रहे।उन्होंने युवाओं को कार्यक्रम की रूपरेखा और नेहरु युवा केन्द्र द्वारा प्रतिवर्ष होने वाले कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं के बारे में जानकारी दी।
जिला युवा अधिकारी सुश्री तन्वी जी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि कहा कि सभी खिलाड़ियों को खेल की भावना से खेलना चाहिए क्योंकि खेल प्रतियोगिता में भाग लेने से आपस में भाईचारा एवं सौहार्द का माहौल पैदा होता है साथ ही शारीरिक विकास के साथ मानसिक विकास भी होता है।
कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में बालक वर्ग में कबड्डी में विकास खंड टप्पल की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।
लंबी कूद में विकास खंड टप्पल के ग्राम विचपुरी के सचिन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
ऊंची कूद में विकास खंड टप्पल के ग्राम खेड़ा किशन के रामकुमार ने प्रथम तथा विकास खंड टप्पल के ग्राम विचपुरी के सचिन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
1500 मीटर दौड़ में विकास खंड टप्पल के ग्राम छजूपुर के अमित शर्मा ने प्रथम तथा विकास खंड टप्पल के ग्राम जलालपुर के अनुज ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।800 मीटर दौड़ में विकास खंड टप्पल के ग्राम विचपुरी के सचिन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
वहीं बालिका वर्ग में
खो - खो में विकास खंड टप्पल की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।लंबी कूद में विकास खंड टप्पल की ग्राम बाजौता की ज्योति ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
सभी विजेताओं को जिला युवा अधिकारी सुश्री तन्वी जी, युवा कल्याण अधिकारी श्री हरिप्रेम जी एवं जिला व्यायाम प्रशिक्षक डॉ राष्ट्रवर्धन लोधी, डॉ शम्भू दयाल रावत जी द्वारा पुरष्कार और प्रमाण - पत्र देकर पुरष्कृत किया गया।सभी विजेताओं को कोच रजत बाल्यान और राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक विनय शर्मा ने बधाई दी ।
0 टिप्पणियाँ