Breaking News

6/recent/ticker-posts

ग्राम पंचायत बागोरिया की ढाणी में हुआ आधा दर्जन विकास कार्यों का उद्धघाटन Village Panchayat Bagoria Ki Dhani

ग्राम पंचायत बागोरिया की ढाणी में हुआ आधा दर्जन विकास कार्यों का उद्धघाटन
नवलगढ़ ग्राम पंचायत बागोरिया की ढाणी में मुख्य अतिथि थानाधिकारी भंवरलाल कुमावत कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सरपंच राजेंद्र सैनी ने ग्राम पंचायत में नवनिर्मित सीसीटीवी कैमरे फर्नीचर इनवर्टर का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान ग्राम पंचायत में सरस्वती  माता की  पूजा अर्चना व स्कूली छात्राओं द्वारा स्वागत गायन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । वहीं सरपंच ने ग्राम पंचायत में हुए विकास कार्यों का बखान किया साथ ही ग्राम पंचायत में 5 दर्जन से अधिक प्रस्ताव लिए गए विकास कार्यों के बारे में पंचायत में लोगों को अवगत करवाया  एवं बिना किसी भेदभाव से सम्पूर्ण पंचायत में विकास कार्य होने के लिये कन्हा गया,इस दौरान थानाधिकारी भंवरलाल कुमावत ने कहा की ग्राम पंचायत के साथ अन्य सार्वजनिक चौराहे पर भी सीसीटीवी कैमरे लगाए ताकि अपराध गठित करने वाले अपराधी को पकड़ा जा सके । *सम्पूर्ण पंचायत में कैमरे लगाने तथा 15 अगस्त व 26 जनवरी का प्रोग्राम पंचायत की समस्त स्कूलों का एक जगह मनाने प्रस्ताव लिया गया ।* 
इस मौके पर  उप सरपंच प्रतिनिधि रोहिताश वर्मा उपप्रधान ललिता जोया थानाधिकारी भंवरलाल कुमावत पटवारी सुनील मीणा ग्राम विकास अधिकारी अशोक कुमार पारीक वार्ड पंच प्रतिनिधि लक्ष्मण सैनी, फूलचंद वर्मा, रुकमा देवी विनोद  सैनी,बीरबल सैनी, छोटी देवी, नाथी देवी, गिगराज गुर्जर कनिष्क सहायक ओम प्रकाश जाखड़ , भंवरलाल चाहर ,, प्रधानाध्यापक जगदीश ढाका, पहलाद राय, गजानंद मीणा ,सुरेंद्र सैनी, ग्राम रक्षक मस्तराम सैनी,  चौथमल सैनी, नंदलाल सैनी ,अंकित बागडी,सुनील सैनी ,मुकेश, ओमप्रकाश सैनी, सुल्तान गुर्जर , अनिल सैनी,मनोज,आदि गणमान्य लोग  मौजूद थे

अन्य खबर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ