Breaking News

6/recent/ticker-posts

स्व भगवानजी हलवाई की 15वी पूण्यतिथि मनाई Celebrated 15th death anniversary of Self Bhagwanji confectioner

नवलगढ़ 02 सितंबर कस्बे के भगवानजी हलवाई राजकीय होमियोपैथिक अस्पताल परिसर में स्व भगवानजी हलवाई की 15वी पूण्यतिथि मनाई गई।  इस दौरान उपस्थित लोगों की ओर से अस्पताल परिसर में लगी भगवानजी हलवाई की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ सुनील कुमार गुप्ता ने कहा कि भगवानजी हलवाई सिकाई के राजभोग के निर्माता थे। एक अच्छे व्यवसायी थे। उनके नक्से कदम पर चलते हुये उनके पुत्रो ने होमियोपैथिक अस्पताल भवन के लिये भूमि प्रदान की  है। नरेश कुमार सैनी ने कार्यक्रम में आये हुये सभी लोगो का आभार जताया। इस दौरान गिरधारी लाल सैनी,  अरविंद कुमार, मानवाधिकार कमिटी के प्रदेश सचिव ओ पी राजोरिया, सुभाष चोबदार, संजय कुमार, अनिल कुमार सैनी,  विशाल सैनी, मेल नर्स राजेश कुमार, लालचंद, नरोत्तम सैनी, राजकुमार सैनी आदि लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ