Breaking News

6/recent/ticker-posts

कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान के अंतर्गत बैठक In view of the possible third wave of Corona, meeting under the National Health Volunteer Campaign

नवलगढ़ कोरोना की संभावित तीसरी लहर  को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर चलाए जा रहे राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक के अभियान के अंतर्गत भाजपा नवलगढ़ शहर मंडल के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई जिसके अंतर्गत मुख्य अतिथि के रूप में जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया रहे बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष मनोज सोनी ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिला महामंत्री योगेंद्र मिश्रा मौजूद रहे । मण्डल अध्यक्ष मनोज सोनी ने बैठक की रूपरेखा रखी साथ ही जानकारी दी की आगामी इस पूरे विषय को लेकर किस प्रकार की रचना की गई है । मुख्य अतिथि के रूप में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया ने बताया जिस प्रकार से कोरोना की पहली और दूसरी लहर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने आमजन की सहायता की लेकिन राज्य सरकार द्वारा फिर भी केंद्र सरकार पर दोषारोपण किए गए इन सभी विषयों को ध्यान में रखते हुए पार्टी राष्ट्रीय नेतृत्व ने यह तय किया यदि यदि तीसरी लहर आती है तो आमजन को स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं कार्यकर्ताओं द्वारा दी जा सके इसके अंतर्गत प्रत्येक शक्ति केंद्र पर दो कार्यकर्ताओं का चुनाव किया जाना है साथ ही यह भी सुनिश्चित करना है की महिलाओं की भी भागीदारी इसमें रहे । उन्होंने कोरोना संकट काल में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिस प्रकार से सेवा ही संगठन के नाते सेवाकार्य किये वे बहुत ही सराहनीय रहे । विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिला महामंत्री योगेंद्र मिश्रा ने बताया प्रत्येक मंडल में तीन संयोजक तय किए गए हैं जिनमें एक युवा कार्यकर्ता एक महिला कार्यकर्ता एवं एक स्वास्थ्य संबंधी जानकारी रखने वाले कार्यकर्ताओं को इसमें लिया गया है और अब बूथ स्तर तक इनका प्रशिक्षण होना है जो जल्द ही संयोजको द्वारा किया जाएगा । बैठक के अंत में स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान के नगर संयोजक विशाल सौलंकी ने सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया । बैठक में मण्डल महामंत्री विजय सोती, मंडल महामंत्री जयप्रकाश सैनी, एस सी मोर्चा जिला मीडिया प्रभारी धर्मेन्द्र गढ़वाल, मण्डल उपाध्यक्ष महेन्द्र भुदेका, युवा कार्यकर्ता पंकज चौधरी, वीरेन्द्र कुमार, सन्दीप सिंह, बबलू आदि मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ