Breaking News

6/recent/ticker-posts

पढ़ने की कोई उम्र नहीं होती - पालिकाध्यक्ष गुर्जर There is no age to study - Municipal President Gurjar

पढ़ने की कोई उम्र नहीं होती - पालिकाध्यक्ष गुर्जर                                                                           रतननगर,पालिकाध्यक्ष निकिता गुर्जर ने कहा कि पढ़ने की कोई भी उम्र नहीं होती, जो जितना ज्यादा पढ़ेगा वो उतना ज्यादा ही आगे बढे़गा। पालिकाध्यक्ष निकिता गुर्जर गुरूवार को कस्बे में जयपुर रोड़ पर खुली तपोवन लाईब्रेरी का फीता काटकर उद्धघाटन करने के बाद उपस्थितजनों को सम्बोधित कर रही थी। उन्होने कहा कि कोरोना काल के इस दौर में जहां पिछले 18 महीनों से बच्चों की पढ़ाई लिखाई बाधित हो रही है और स्कूलों में बच्चों का आवागमन भी बंद ही पड़ा है ऐसे में तपोवन लाईब्रेरी बच्चों का भविष्य संवारने में मददगार साबित होगी। उन्होनें लाईब्रेरी के संचालक को बधाई देते हुए कहा कि हालांकि अभी कोरोना कम जरूर हुआ है लेकिन खत्म नहीं हुआ है ऐसे में आपकी यह जिम्मेवारी बन जाती है कि राज्य सरकार की कोरोना को लेकर जारी की गई गाईडलाईन के अनुसार ही छात्र-छात्राओं तथा आमजन को प्रवेश दे ताकि कोरोना से बचाव बना रहें। 
इस अवसर पर नगरपालिका उपाध्यक्ष असगर खां, पार्षद ओमप्रकाश जांगिड़, लाईब्रेरी संचालक कपिल कुमार, शंकरलाल नायक, मुकनाराम नायक, सुरेंद्रसिंह राठौड़, पूर्व प्रिंसिपल नाथूराम नायक, सांवरमल खारडिया, मोहनसिंह चौहान, सीताराम नायक, जयकरण,  पूर्णराम खारडिया, महावीरप्रसाद स्वामी, देवेंद्रसिंह राठौड, शिशुपाल सिंह, पंच बेगाराम जाट, शंकर गुर्जर, विक्रम अनिल सिंह आदि मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ