नवलगढ़
झुंझुनू सांसद नरेन्द्र कुमार ने आज जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारम्भ सांसद द्वारा नवलगढ़ विधानसभा में गोद लिए गए सांसद आदर्श ग्राम पंचायत निवाई के ग्राम भगेरा से शुरू की जिसके अंतर्गत ग्राम वासियो ने नोजा माता मंदिर से घोड़ी पर बैठाकर स्वागत किया और बाबा हीरामल महाराज के आश्रम में आशीर्वाद लेकर विधिवत इसकी शुरुआत की इस अवसर पर जिला प्रमुख हर्षिनी कुल्हरी, जिला परिषद सदस्य बीरबल गोदारा, पंचायत समिति सदस्य सुभाष लाम्बा, भाजपा जिला महामंत्री योगेंद्र मिश्रा, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि शीशपाल निठारवाल, पंचायत समिति सदस्य रीना देवी रहे | जन आशीर्वाद यात्रा के शुरुआत में सरपंच प्रतिनिधि श्रवण निवाई, इन्दर निवाई व उप सरपंच बबिता देवी ने अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया | स्वागत भाषण में सरपंच प्रतिनिधि श्रवण निवाई ने कहा हमारी पंचायत सांसद महोदय का आभार प्रगट करती है की उन्होंने सांसद आदर्श ग्राम पंचायत के नाते ग्राम पंचायत निवाई को चुना आज हम सभी इनका अभिनंदन करते है | जिला परिषद सदस्य बीरबल गोदारा ने जन आशीर्वाद यात्रा को सम्बोथित करते हुए कहा आज सांसद महोदय के प्रयासों से निवाई पंचायत को यह तोहफा मिला है और आगे भी विकास के काम इसी तरह चलते रहेंगे | जिला प्रमुख हर्षिनी कुल्हरी ने कहा की आज जन आशीर्वाद यात्रा के द्वारा हम सभी आपसे आशीर्वाद लेने आये है आपने जिला परिषद में भाजपा की झोली में यह सीट दी अब सांसद महोदय तो विकास करवा ही रहे साथ ही जिला परिषद के माध्यम से भी नवलगढ़ विकास के नए आयाम छुएगा | सांसद नरेन्द्र कुमार ने जन आशीर्वाद यात्रा को सम्बोधित करते हुए कहा आज आपके पास हम आशीर्वाद लेने आये है और आपके आशीर्वाद का ही परिणाम है की ऐतिहासिक मतो से आपने मुझे संसद भेजा और जिला प्रमुख भी भाजपा का बनाया अब आदर्श ग्राम पंचायत बनाने को लेकर जितना मेरा दायित्व है उतना ही आपका है आप भी स्वक्छ्ता को अपनाये ग्राम को स्वक्ष रखे साथ ही उन्होंने कहा आपने जो कुछ मांगे मुझे बताई है वो जल्द ही पूरी करवाई जाएगी आज बाबा हीरामल की पुण्यभूमि से यह जन आशीर्वाद यात्रा हमने शुरू की है उन्होंने बताया प्रधानमंत्री मोदी के आह्वाहन पर आजादी के 75 वर्ष पुरे होने पर पूरे देश में इसे अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है और अब यह जन आशीर्वाद यात्रा पूरे झुंझुनू संसदीय क्षेत्र में 75 स्थानों पर जाएगी | कार्यक्रम में बंशीधर ढाका, मोती महाराज , प्रकाश धाबाई, राजकुमार खेदड़, संजीव महला, मंडल मंत्री परमानंद दर्जी, अरविन्द शर्मा, श्योकरण सहित काफी संख्या में ग्रामीण व महिलाये उपस्थित रही |
0 टिप्पणियाँ