आखिरकार 11 दिन बाद LDC को हटाने व नया LDC आने पर ही खोला पंचायत का ताला।
पिछले दिनों ग्राम पंचायत बागोरिया की ढाणी में साजिस के तहत सरपंच के साथ हुई निंदनीय घटना को लेकर ग्रामवासियों ,वार्ड पंचों ने , LDC को हटाने व सम्पूर्ण घटना की निष्पक्ष जांच को लेकर पंचायत भवन के पिछले 11 दिन से तालाबन्दी कर रखी थी । जो आज LDC को हटाने व नया LDC लगाने के बाद ही पंचायत भवन का ताला खोला गया। ओर नये कनिष्क सहायक ओमप्रकाश जाखड़ को माला पहनाकर स्वागत किया एवं मुंह मीठा करवाकर सरपंच राजेंद्र सैनी द्वारा पदग्रहण करवाया गया। तथा पूर्व में कार्यरत कनिष्क सहायक को पंचायत से कार्यमुक्त किया गया। एवं सरपंच राजेंद्र सैनी व वार्ड पंचों ने कंहा की जब तक दोषियों को सजा नहीं मिलने और 11 दिन बीत जाने के बाद भी पंचायत समिति द्वारा कोई निर्णय नहीं लेने पर सभी ग्रामवासि गुस्से में है और जल्द ही कार्यवाही नही होने पर फिर से पंचायत समिति में धरना प्रदर्शन किया जायेगा। जिसकी जिम्मेदारी प्रशाशन व पंचायत समिति की होगी।
इस मौके पर उपसरपंच प्रतिनिधि रोहिताश वर्मा ,वार्ड पंच- परमेश्वर लाल सैनी, श्योपाल सैनी,बीरबल राम, छोटी देवी ,रुकमा देवी, विनोद बागोरिया, फूलचंद वर्मा, पंच प्रतिनिधि-डॉ लक्ष्मण राम सैनी, सुरेश सैनी, व गिगराज गुर्जर, प्रभु बागवन, पुलिस मित्र मस्ताराम सैनी,श्याम लाल मिटावा,प्रभु जी, अंकित ,सुनील, मनोज, जितेंद्र सिंह, नानूराम, विजेंद्र खंडोलिया, मनीष चेजारा, मनोज कल्याण, बाबूलाल सैनी, किशोर नोवड़ी, छींतरमल आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ