Breaking News

6/recent/ticker-posts

माउण्ट एल्ब्रुस पर तिरंगा लहराने वाली गीता सामोता का किया स्वागत Tricolor hoisted on Mount Elbrus welcomed Geeta Samota

दांतारामगढ़ (सीकर)। यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउण्ट एल्ब्रुस पर भारत का तिरंगा लहराने वाली गीता सामोता का चक ग्राम में पधारने पर ग्रामवासियों व जनप्रतिनिधियों द्वारा शानदार स्वागत अभिनन्दन किया गया। ग्राम पंचायत कुली के पिया वाले बालाजी से बस स्टैंड कुली होते हुए टीला वाले बालाजी से चक ग्राम में किशनाराम सामोता के घर तक पर्वतारोही गीता सामोता का शानदार स्वागत किया गया। दांतारामगढ़ के चक गांव की बेटी गीता सामोता पुत्री किशनाराम सामोता ने विश्व के सात शिखरों में सम्मिलित यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउण्ट एल्ब्रुस पर 13 अगस्त को सुबह 9.04 बजे भारत का तिरंगा लहराया था। गीता सामोता सीआईएसएफ में सब-इन्स्पेक्टर हैं। एल्ब्रुस पर्वत को फतह करने वाली राजस्थान व पैरामिलिट्री की पहली लड़की हैं। एल्ब्रुस पर्वत की ऊंचाई 18510 फुट है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दांतारामगढ़ विधायक विरेन्द्र सिंह ने कहा कि राजकीय कन्या महाविद्यालय का सत्र शुरू होने पर एक सेमीनार कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें गीता सामोता को मंच के माध्यम से निमंत्रण भी दिया और कहा कि आप बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत हैं। इस अवसर पर आर्टिस्ट एवं कार्टूनिस्ट रघुवीर भाटी ने गीता सामोता का स्कैच बनाकर भेंट किया। गीता सामोता ने माउंट एलब्रुस पर्वत पर चढ़ाई के दौरान आने वाली कठिनाइयों के बारे में बताया और कहा कि सभी माता पिता को बेटे और बेटियों में कोई फर्क नही रखना चाहिए और उनको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना चाहिए। जब तक उनका सहयोग व  मनोबल नही करेंगे तब तक बेटियां आगे नही बढ़ पाएगी। मई-जून 2021 में ताऊते तथा याश तूफानों में फंस जाने के कारण एवरेस्ट फतह नहीं कर पाने पर गीता सामोता ने कहा था कि असफलता ही सफलता की कुंजी है, और अब कर दिखाया। मंच संचालन पीडी कुमावत ने किया। इस अवसर पर दांतारामगढ़ विधायक वीरेंद्र सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष कजोड़ मल रैगर, पूर्व प्रधान भंवर लाल वर्मा, पंचायत समिति सदस्य भानाराम शेषमा, सरपंच ग्राम पंचायत कुली पन्नालाल कुमावत, चक सरपंच प्रतिनिधि श्योजीराम बुरड़क, महेंद्र बुरड़क, राजस्थान युवा विकास प्रेरक सागर कुमावत सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ