Breaking News

6/recent/ticker-posts

आपणी मानवता सेवा संस्थान राजस्थान के तत्वावधान में दांता में विशाल कोविड-19 वेक्सिनेशन कैंप आयोजित Covid-19 vaccination camp organized

आपणी मानवता सेवा संस्थान राजस्थान के तत्वावधान में दांता में विशाल कोविड-19 वेक्सिनेशन कैंप आयोजित

दांतारामगढ़ (सीकर)। सामाजिक सरोकारों में सदैव अग्रणी आपणी मानवता सेवा संस्थान राजस्थान के तत्वावधान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दांता में विशाल कोविड-19 वेक्सिनेशन कैंप का आयोजन हुआ। संस्थान के सदस्य विष्णु जांगिड़ और दयाल राम कुमावत ने बताया कि संस्थान लगातार जनसहभागिता से सामाजिक कार्यक्रमों में अग्रणी रहता हैं। संस्थान ने पिछले एक साल में 20 से ज्यादा पीड़ित परिवारों का इलाज और आर्थिक सहयोग करके संबल प्रदान किया हैं। इसके अलावा आसपास के सभी शहीदों की पुण्यतिथि पर शहीद सम्मान और रक्तदान शिविर आयोजित करता है और पिछले एक साल में लगभग 3500 यूनिट रक्तदान करवाया है और जरूरत पड़ने पर ब्लड वापिस उपलब्ध करवाया जाता हैं। इसी कड़ी में दांता में वेक्सिनेशन का कार्यक्रम सुबह 8 बजे से शुरू होकर रात्रि 9 बजे तक लगातार 13 घंटे तक टोटल 800 डोज कोविसिल्ड वेक्सिन की लगाई गई। वेक्सिनेशन कार्यक्रम में बीसीएमओ डॉ. अश्विनी कुमार की देखरेख में राज्य सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए किया गया। जिसमे दांतारामगढ़ उपखंड अधिकारी राजेश कुमार मीणा सहित दांता सीनियर स्कूल के समस्त स्टाफ और दांता सीएचसी के स्टाफ का उल्लेखनीय योगदान रहा। शिविर में पीने के पानी, चाय और नास्ते की व्यवस्था पिंटू पौद्दार दांता के द्वारा की गई। शिविर में संस्थान के सदस्य श्रवण भामू, प्रहलाद ढ़करवाल, बाबा बीएल, किशन बरवड़, महेंद्र चारण, मुकेश भामू, विनोद शर्मा, तेजप्रकाश महरिया, मूलचंद ज्यानी, दीवार भाई, महेश भामू, सूरज झाझड़ा, रविन्द्र मीणा सुशील सेपट सहित बहुत सदस्यों ने लगातार 13 घंटे तक समर्पित भाव से सेवा की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ