Breaking News

6/recent/ticker-posts

लहरिया उत्सव 2021 का आयोजन Organizing Lahariya Utsav 2021

मंजू देवी ब्लॉक अध्यक्ष महिला कांग्रेस  & पार्षद वार्ड नंबर 16 नवलगढ़, समस्त ब्लॉक महिला कार्यकारिणी व एडवोकेट जगदीश वर्मा के नेतृत्व में लहरिया उत्सव 2021 का आयोजन किया गया जिसमें जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष तारा देवी जी, सुरेंद्र सैनी पूर्व चेयरमैन व निर्वातमान पार्षद नगर पालिका नवलगढ़, सुमित्रा देवी ब्लॉक अध्यक्ष महिला कांग्रेस ब्लॉक मुकुंदगढ़,खालिक लहंगा पार्षद वार्ड नंबर 2, राकेश दायमा पार्षद प्रतिनिधि वार्ड नंबर 20, Aen मनफूल सिंह विद्युत विभाग नवलगढ़ ग्रामीण व राजू पापटवान अतिथि स्वरूप उपस्थित हुए जिनका  का मंजू देवी, उनकी समस्त ब्लाक कार्यकारिणी की महिलाओं व एडवोकेट जगदीश वर्मा ने सब अतिथियों का स्वागत किया है, लहरिया उत्सव में सभी महिलाओं ने ब्लॉक अध्यक्ष व जिला अध्यक्ष ने मिलकर सामूहिक नृत्य किया तथा सबको जीवन में खुशियों का महत्व व लहरिया उत्सव का महत्व बताया और महिला ब्लाक कार्यकारिणी की मीटिंग भी की गई इस संपूर्ण कार्यक्रम मैं अरविंद वर्मा,संजीव वर्मा,राजेश सुशीला देवी वार्ड 6 पार्षद, ममता रोलन पार्षद वार्ड नंबर 11, निशा देवी, विमला सोनी, दुर्गी देवी, ग्यारसी देवी, रुकमणी देवी, मुस्कान खत्री, नुसरत बनो , सबनम बानो, ज्योति देवी, सुनीता देवी, अंजू देवी, प्रीति वर्मा, कनिका देवी, कर्मा देवी,नेहा वर्मा, दीपिका, वंशिका , रुचिका वर्मा, नमीरा बानो,यश  निखिल, मोहित, अजय, हितेश, सूरज माहीच, अयूब काजी, राकेश गुर्जर व अनेक महिलाये व प्रभुद्ध जन उपस्थित हुए

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ