Breaking News

6/recent/ticker-posts

विश्व स्तनपान सप्ताह संबधी पोस्टर का विमोचन World Breastfeeding Week poster released

जयपुर, 31 जुलाई। चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा के राजकीय आवास पर विश्व स्तनपान सप्ताह  संबंधी पोस्टर का विमोचन किया गया।

इस मौक़े पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन निदेशक श्री सुधीर शर्मा, प्रोफेसर सीतारमण, आरसीएच निदेशक डॉ लक्ष्मण सिंह ओला, डॉ एमएल गुप्ता, डॉ रोमेल सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

गौरतलब है कि प्रतिवर्ष  विश्व स्तनपान सप्ताह 1 से 7 अगस्त तक मनाया जाता है। इस सप्ताह के आयोजन का लक्ष्य शिशु को अधिक से अधिक सुरक्षित स्तनपान को बढावा देना एवं ऊपरी ठोस आहार देना है। इस वर्ष सुरक्षित स्तनपान साझा जिम्मेदारी की थीम पर विभिन्न परामर्श एवं जागरुकता गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।

राज्य में 19 सम्पूर्ण स्तनपान प्रबंधन केन्द्र (सीएलएमसी) कार्यरत है तथा 9 सम्पूर्ण स्तनपान प्रबंधन केन्द्र (सीएलएमसी) क्रियाशील है। सम्पूर्ण भारत वर्ष में दो क्षेत्रीय सन्दर्भ केन्द्र है। जिसमें उत्तर भारत का क्षेत्रीय सन्दर्भ केन्द्र राजस्थान राज्य में जे.के.लोन अस्पताल में स्थापित किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ