कोलसिया(नवलगढ़) विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने किया कोलसिया सीएचसी का शिलान्यास
कार्यक्रम से पहले खेल मैदान के पास हुआ विधायक डॉ. राजकुमार का शानदार स्वागत
खेल मैदान से लेकर कार्यक्रम स्थल तक डॉ. राजकुमार को रथ पर बैठाकर डीजे के साथ निकाली बाइक रैली
सैकड़ों समर्थकों ने किया विधायक डॉ. शर्मा का स्वागत
विधायक डॉ. शर्मा ने किया भूमि पूजन और शिलान्यास पट्टिका का अनावरण
सरपंच कांता पारीक की अध्यक्षता में हुआ कार्यक्रम
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बोले विधायक डॉ. राजकुमार-
"कोलसिया स्कूल में शुरु होगा कृषि संकाय"
"कोलसिया में 5.25करोड़ की लागत से बनेगा सीएचसी का भवन"
"आज नवलगढ़ क्षेत्र में गांव-गांव, ढाणी-ढाणी में चिकित्सा संस्थान मौजूद"
कोलसिया के जनप्रतिनिधियों व ग्रामवासियों ने जिला परिषद सदस्य धनपतसिंह व उपसरपंच रघुवीर कुमावत के नेतृत्व में विधायक डॉ. राजकुमार को 51किलो की फूलमाला पहनाकर किया अभिनंदन
इस मौके पर प्रधान दिनेश सुंडा, उपप्रधान इंजी. ललिता जोया, चेयरमैन शोएब खत्री, उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र राठी मेघवाल, जिपस बजरंगलाल जांगिड़ समेत क्षेत्र के पंचायत समिति सदस्यगण, सरपंचगण व अन्य जनप्रतिनिधि समेत भारी संख्या में ग्रामीणजन रहे मौजूद
सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने प्रस्तुत किया विभागीय प्रतिवेदन
विधायक डॉ. शर्मा ने भूमि दान करने वाले भामाशाह भानसिंह, कुरड़ाराम नेहरा, हरचंदराम को साधुवाद देते हुए किया सम्मानित
बीसीएमओ डॉ. गोपीचंद जाखड़ ने चिकित्सा विभाग की ओर से किया अतिथियों का स्वागत
0 टिप्पणियाँ