Breaking News

6/recent/ticker-posts

रतननगर की बेटी भाजपा की निकिता गुर्जर बनी पालिकाध्यक्ष BJP's Nikita Gurjar becomes municipal president

उपचुनाव में पालिकाध्यक्ष निकिता गुर्जर 06 मतों से हुई विजयी, किया कार्यभार ग्रहण 
कस्बे के विकास के लिये पिता के अधूरे सपनों को करूंगी साकार- पालिकाध्यक्ष गुर्जर

कुल 20 मतों मेंसे भाजपा से निकिता गुर्जर को मिले 13 मत तथा कांग्रेस के सुभाष सैनी को 7 मत मिले
रतननगर. नगरनिकाय उपचुनाव 2021 के तहत नगरपालिका रतननगर के अध्यक्ष पद के निर्वाचन हेतु मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। 
नगरपालिका में गुरूवार को अध्यक्ष पद के लिए हुए उपचुनाव में मतगणना के बाद भाजपा की निकिता गुर्जर को उपखण्ड अधिकारी अभिषेक खन्ना आईएएस ने 6 मतो से विजयी घोषित करते हुए शपथ दिलाकर निर्वाचित होने का प्रमाण.पत्र प्रदान किया।

कुल 20 मतो में से भाजपा की निकिता गुर्जर को 13 तथा कांग्रेस के सुभाष सैनी को 07 मत प्राप्त हुए। मतगणना के पश्चात प्रमाण.पत्र लेने के साथ ही पालिकाध्यक्ष निकिता गुर्जर ने अपने स्वर्गीय पिता एवं नगरपालिका के अध्यक्ष रहे सत्यनारायण गुर्जर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनका आर्शीवाद लिया तो वही अध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व भी अपने स्वर्गीय पिता के चित्र को अपने बराबर कुर्सी डालकर ओर उस पर चित्र रखकर नमन करने के बाद कार्यभार ग्रहण किया।

नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी द्वारका प्रसाद, सहायक प्रशासनिक अधिकारी जयकरण गुर्जर एवं कार्यवाहक पालिकाध्यक्ष असगर खां ने निकिता को कार्यभार ग्रहण करवाया।
कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात पालिकाध्यक्ष निकिता गुर्जर ने अपनी जीत का श्रेय चूरू विधायक व उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ को देते हुए कहा कि राठौड़ के नेतृत्व व निर्देशन में रतननगर के विकास कार्यो को बिना किसी भेदभाव के निरंतर जारी रखा जायेगा। उन्होनें कहा कि जिस भावनाओं और उद्देश्यों को लेकर उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने उनके पिता स्व. सत्यनारायण गुर्जर को अध्यक्ष बनाकर रतननगर के विकास की कमान सोंपी थी सभी पार्षदों को साथ लेकर उन्हीं अधुरे कार्यो को पुरी मेहनत और ईमानदारी के साथ पुरा करने का प्रयास करूंगी। 
इस अवसर पर चूरू एवं रतननगर के बडी़ संख्या में पहुंचे कार्यकर्ता और नेताओं ने गर्मजोशी के साथ नवनिर्वाचित अध्यक्ष का स्वागत करते हुए उन्हें मुख्य मार्गो से होते हुए निवास स्थान तक लेकर गये। इस दौरान अध्यक्ष के परिवारजन, पार्षदगण एवं नगरपालिका के अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद रहें। 


इस मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष गोविन्दप्रसाद शर्मा, पूर्व पालिकाध्यक्ष सत्यनारायण सैनी, वरिष्ठ नेता राजेन्द्र धरेन्द्रा, भाजपा नगर अध्यक्ष पवन यादव, समाजसेवी ताराचंद भाम्भू, महेश सैनी, शंकर गुर्जर, सुरेंद्रसिंह राठौड़, भानीराम सैन, मुकेश झिकनाडिया, ऋषिकेश चोटिया, उम्मेद खान, मुन्ना चेजारा, निर्मल सेन, सुभाष मायल, मुकेश सिंह रफीक खान, मनोज सैनी श्योपुरा, विरू सींगोदिया व इसके अलावा चूरू से भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बसंत शर्मा, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष मदन गोपाल बालान,  पवन गुर्जर, भंवर गुर्जर, नगर मंडल उत्तर अध्यक्ष सुरेश सारस्वत, सीताराम लुगरिया, नारायण बेनीवाल, मंडल महामंत्री चांद्रप्रकाश शर्मा, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष अख्तर खान, देवराज पुरोहित, राजेन्द्र सैनी, संदीप लुगरिया, शिवकुमार शर्मा आदि ने निकिता गुर्जर का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया।
ज्ञात रहे कि कुल 20 पार्षदो मेंसे भाजपा के 11, कांग्रेस के 6 व 3 निर्दलीय पार्षद निर्वाचित हुये थे। लेकिन भाजपा को 2 निर्दलीय पार्षदों का सर्मथन मिल गया था जिससे अध्यक्ष पद के चुनाव में भाजपा को 13 मत मिले तथा इसी प्रकार कांग्रेस से 6 पार्षद बने थे, लेकिन कांग्रेस 1 निर्दलीय पार्षद का सर्मथन हासिल करने में कामयाब रही जिससे उसके पक्ष में 7 जनों ने वोट डाले।
   
सुबह 10 बजते ही नगरपालिका कार्यालय के पास मैन रोड़ पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गये, भाजपा के सभी पार्षद करीब सवा 10 बजे वोट डालने के लिए नगरपालिका कार्यालय पहुंचे, रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम अभिषेक खन्ना ने मतदान सूची के अनुसार सभी पार्षदों को एक-एक कर मतपेटी में वोट डलवाये तथा कांग्रेस के सभी पार्षद करीब 11 बजे वोट डालने के लिए नगरपालिका कार्यालय पहुंचे, इसी प्रकार से रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम अभिषेक खन्ना ने मतदान सूची के अनुसार सभी पार्षदों को एक-एक कर मत पेटी में वोट डलवाये। चुनाव प्रकिया 1 घंटे में सम्पन्न हुई।
सभी सदस्यों के मतदान के बाद दोनो प्रत्याशियों के सामने डाले गये मतो की गणना की गई जिसमें भाजपा से निकिता गुर्जर को मिले 13 मत तथा कांग्रेस के सुभाष सैनी को 7 मत मिले। रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम अभिषेक खन्ना ने भाजपा की निकिता गुर्जर को पालिकाध्यक्ष पद पर विजयी घोषित कर शपथ दिलाकर प्रमाण पत्र प्रदान किया। 

पालिकाध्यक्ष पद पर भाजपा की निकिता गुर्जर के चुने जाने की खबर मिली तो उनके सर्मथक खुशी से झूम उठे तथा जमकर जीत का जश्न मनाया। निकिता गुर्जर को मिठाई खिलाकर व पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ