स्काउट गाइड स्थानीय संघ दांता का वार्षिक अधिवेशन संपन्न
दांतारामगढ़ (सीकर)। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ दांता का वार्षिक अधिवेशन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुली में शुक्रवार को हुआ। प्रभारी कमिश्नर रजनीश शर्मा प्रधानाचार्य बाय व सचिव रामलाल चौधरी ने बताया कि सत्र 2020-21 का वार्षिक प्रतिवेदन व सत्र 2021-22 के वार्षिक कार्यक्रम व बजट 2021-22 को लेकर वार्षिक अधिवेशन हुआ जिसमें स्थानीय संघ दाता के रजिस्टर्ड स्काउट रूप के स्काउटर व संस्था प्रधानों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुली प्रधानाचार्य बाबूलाल सोहू ने की। कार्यक्रम का संचालन कर रहे महात्मा गांधी राजकीय स्कूल दांता के स्काउटर पीडी कुमावत ने बताया कि ईश प्रार्थना के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। प्रभारी कमिश्नर रजनीश शर्मा, सचिव रामलाल, सहायक सचिव फूल मोहम्मद, कुली प्रधानाचार्य बाबूलाल सोहू, प्रधानाचार्य लक्ष्मीनारायण यादव, राजपुरा प्रधानाध्यापक शिवप्रताप सिंह शेखावत, पूर्व प्रधानाध्यापक हनुमान प्रसाद सिंघल ने मां सरस्वती व लॉर्ड बेडन पावल के दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
सदन परिचय के बाद राउमावि कुली के स्टाफ की ओर से एक हैंडबैग प्रदान कर सभी संभागों का सम्मान किया। स्थानीय संघ की ओर से माला पहनाकर कुली विद्यालय के शिक्षकों को सम्मानित किया गया। सचिव रामलाल ने वार्षिक प्रतिवेदन, वार्षिक कार्यक्रम कोषाध्यक्ष छीतरमल वर्मा ने बजट प्रस्तुत किया। सर्वाधिक गोल्डन ऐटो प्रमाण पत्र हासिल करने वाले मोटा की ढाणी के कब मास्टर फूल मोहम्मद व प्रधानाध्यापक कृष्ण बुरड़क को सम्मानित किया गया। राजकीय सेवा से सेवानिवृत्त होने पर हरिराम मीणा को श्रीफल, शाॅल, माला व अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मानित किया। प्रभारी कमिश्नर व मेहमानों ने नए रजिस्टर्ड ट्रुप पंजीकरण पत्र, नियुक्ति पत्र, प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। कोविड-19 में उत्कृष्ट सेवा देने वाले स्काउटर भवानी शंकर, सहायक सचिव छीतरमल, फूल मोहम्मद, रामलाल चौधरी, छीतरमल वर्मा को सम्मानित किया। एसजीवी बाबूलाल को पर्यावरण रैली, रक्तदान व विकलांगता शिविर में सेवाएं देने पर सम्मानित किया। अधिवेशन में रेसा के अध्यक्ष एडीसी बलवीर सिंह सामोता प्रधानाचार्य लामिया को साफा माला से सम्मानित किया। रामचंद्र कुमावत प्रधानाचार्य रामजीपुरा, प्रकाश बारेठ प्रधानाध्यापक बाय, गिरधारी वर्मा प्रधानाचार्य खोरा, सुरेश शर्मा बनाथला, शिवप्रताप सिंह प्रधानाध्यापक राजपुरा ने अधिवेशन को संबोधित किया। संयुक्त सचिव रुक्मणी कसाना अमरपुरा व प्रभारी कमिश्नर रजनीश शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। अगला अधिवेशन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लामिया में होगा।
0 टिप्पणियाँ