सीकर (राकेश स्वामी) शहर के राधाकिशनपुरा अंडरग्राउंड ब्रिज के पास में ही स्थित श्रीराम ट्रोमा एंड सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना शुरू हो गई है। हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर अजय मिश्रा ने बताया कि इस योजना में राज्य सरकार ,बोर्ड,निगम ,न्यायिक कर्मचारी,पूर्व विधायक इत्यादि निशुल्क इलाज करा सकेंगे। राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट में की योजना शुरू करने की घोषणा की थी। इसी के साथ में भामाशाह व सभी प्रकार के टीपीए, ईसीएचएस,राज्य कर्मचारी व इंश्योरेंस से भी निशुल्क इलाज कराने की सुविधा पहले से शुरू थी।
राज्य सरकार के पेंशनर्स भी योजना के अंतर्गत करवा सकेंगे निशुल्क उपचार। इस योजना से शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। हॉस्पिटल के श्री नेमीचंद ढाका, डॉ.राकेश शर्मा,डॉ. अजय वशिष्ट,डॉ.कृष्ण खिरोड़, मनीष त्यागी,मोहम्मद हुसैन तंगाला, तथा हॉस्पिटल के समस्त कर्मचारियों ने खुशी व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
0 टिप्पणियाँ