Breaking News

6/recent/ticker-posts

दांतारामगढ़ में पत्रकार को अज्ञात ने फोन पर दी जान से मारने की धमकी Danta Ramgarh Patrakar


पत्रकारों ने पुलिस थाने में शिकायत कर की कार्यवाही की मांग।  

खाचरियावास में सीएचसी में कवरेज करने बाद अज्ञात ने फोन पर दी पत्रकार को धमकी । 

दांतारामगढ़ (सीकर)। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी पत्रकारों को बेखौफ माफिया, अवैध व्यापार करने वाले संगठन, एवं अपराधी प्रवति व्यक्ति इत्यादि हमेशा फोन पर धमकी देते रहते हैं । लेकिन पुलिस प्रशासन मामला दर्ज होने के बाद भी उनके खिलाफ ना तो कार्यवाही करता हैं और नहीं उन अपराधियों को पकडने का प्रयास करता हैं, जिससे उनके हौसले ओर बुलंद हो रहे है, और पत्रकारों को लगातार धमकी देते रहते हैं। 
ऐसा ही मामला हुआ दांतारामगढ़ में पत्रकार विनोद धायल को खाचरियावास में सीएचसी में वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन जानकारी, वैक्सीनेशन जागरूकता को लेकर कवरेज करने बाद अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर जान से मारने की धमकी दे डाली। जिसकी सूचना विनोद धायल ने पत्रकार समिति तहसील दांतारामगढ़, न्यू आदर्श श्रमजीवी पत्रकार संघ (राष्ट्रीय), राजस्थान वर्किंग मीडिया जर्नलिस्टस यूनियन के  पदाधिकारियों को दी। जिस पर सभी पत्रकारों के साथ दांतारामगढ़ थाने पहुंचे और थानाधिकारी हिम्मत सिंह से फोन रिर्काेडिंग के आधार अज्ञात अपराधी को तुरन्त पकड़ कर कार्यवाही करने की मांग की । जिस पर थानाधिकारी हिम्मत सिंह ने आश्वस्त किया कि धमकी देने वाले व्यक्ति को शीघ्र ही गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
इस मौके पर पत्रकार समिति तहसील दांतारामगढ़ के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सैनी, न्यू आदर्श श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश महासचिव गिरधारी सोनी, प्रदेश मंत्री कुलदीप शर्मा, सीकर जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणवीर सिंह सोलंकी, तहसील अध्यक्ष विनोद धायल, राजस्थान वर्किंग मीडिया जर्नलिस्टस यूनियन के सीकर जिलाध्यक्ष प्रमोद शर्मा, उपाध्यक्ष एनआर मनोहर, रामकुमार सैन, पिंटू भारतीय, कुंदन कुमार,  सहित विभिन्न पत्रकार मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ