कहा—मदद लेने वाले भी पौधे लगाकर दे सकते है अमूल्य मदद
नवलगढ़, 5 जुलाई। मौका कोई भी हो, प्रधान दिनेश सुंडा पौधे लगाने की जिम्मेदारी को याद दिलाना नहीं भूलते। यही हुआ सोमवार को। जब पंचायत समिति में मुख्यमंत्री कोविड अनुग्रह के तहत नवलगढ़ पंचायत समिति की 17 ग्राम पंचायतों के लाभार्थियों के चैक का वितरण किए गए। इसके लिए तीन जगहों परसरामपुरा, देवीपुरा बणी तथा झाझड़ में 17 ग्राम पंचायतों के करीब 225 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री कोविड अनुग्रह राशि के चैक बांटे गए। वहीं इनके साथ सभी लाभार्थियों को पौधे भी दिए गए। वहीं उनसे निवेदन किया कि वे अपने अपने क्षेत्र में कम से कम 11—11 पौधे लगाकर अपनी अमूल्य मदद दें। उन्होंने इस मौके पर मौजूद सरपंचों और पंचों समेत पंचायत समिति सदस्यों से भी आह्वान किया कि कोई भी कार्यक्रम हो। आपके सहयोग के बिना संभव नहीं है।
पौधारोपण अभियान में जो सहयोग उन्होंने अब तक दिया है। उसे ना केवल बरकरार रखना है। बल्कि बढाना भी है। ताकि हमनें विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा की प्रेरणा से जो 11 लाख पौधे लगाने का संकल्प लिया है। उससे कहीं ज्यादा पौधे लगाए। इस अवसर पर विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा के पिता एवं शिक्षाविद् रामनिवास शास्त्री, उप प्रधान पति अरविंद जोया,सरपंच करणीराम, विकास अधिकारी भागीरथमल मीणा, अशोक कुमार शर्मा, बीईओ रमेश रोलन, पीईईओ संजीव सेंगर, धनपत सिंह जिला परिषद सदस्य, डॉ. वीरेंद्र कुमावत, संतोष देवी पंचायत समिति सदस्य, महेंद्र सैनी सरपंच देवा की ढाणी, सुभीता दूत सरपंच पुजारी की ढाणी, भंवरी देवी सरपंच देवगांव, कांता पारीक सरपंच कोलसिया, महावीर प्रसाद जैन उपसरपंच परसरामपुरा, मोना कंवर पंचायत समिति सदस्य, बाबूलाल शर्मा पंचायत समिति सदस्य,किशनलाल पंचायत समिति सदस्य,बजरंगलाल जिला परिषद सदस्य,जिला परिषद सदस्य जगमोहन सरपंच लोहार्गल, रामकरण सिंह देवीपुरा सरपंच, राजेंद्र शेखावत सरपंच चिराना,राजेंद्र सैनी सरपंच बागोरिया की ढाणी, भंवर सिंह सरपंच देवगाव (गोठडा),रामस्वरूप सेनी सरपंच झाझाड़, मनोज सैनी कुरड़ाराम दूत, मदनसिंह, जयकरण,जोरावरसिंहबी इत्यादि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ