Breaking News

6/recent/ticker-posts

गोद ली हुई स्कूली बालिकाओं को शिक्षण सामग्री भेंट कर व गायों को हरा चारा खिलाकर मनाया 28 वा जन्मदिन sarpanch rajendra saini janmdin

गोद ली हुई स्कूली बालिकाओं को शिक्षण सामग्री भेंट कर व गायों को हरा चारा खिलाकर  मनाया 28 वा जन्मदिन ।

 आज जन्मदिन के अवसर पर बालिकाओं को स्टेशनरी का सामान भेंट कर जन्मदिन मनाया  व बालिकाओं को अच्छे से पढ़ाई करने के लिये कंहा।  छोटी बच्चीयां घर आंगन के नन्हें फूल है । पैसे के अभाव में इनका भविष्य खराब नही होने दिया जायेगा । साथ ही गायों को हरा चारा खिलाकर गो माता का आशीर्वाद लिया।
 पंचायत में शिक्षा के स्तर को उठाना ही मेरी प्रथम प्राथमिकता हैं। 
👉 पंचायत में ऐसे विद्यार्थी जो पैसे के अभाव में अपनी पढ़ाई नही कर पाते है उनकी हरसम्भव मदद की जायेगी।

इस अवसर पर रा. उच्च माध्यमिक विद्यालय भानावाली ढाणी के संस्था प्रधान, वरिष्ठ अध्यापक रामगोपाल जी सैनी व सम्पूर्ण स्टाफ , उपसरपंच पति रोहिताश वर्मा, वार्ड पंच फूलचंद सैनी, मनीष सैनी, मनोज सैनी, वार्ड पंच परमेश्वर ,श्रवण सैनी, व छात्रों के अभिभावक मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ