Breaking News

6/recent/ticker-posts

अभियान के अंर्तगत घर घर जाकर करेंगे पेड़ पौधे वितरण ओर जागरूक nawalgarh news

एक व्यक्ति एक पेड़ लगाओ अभियान का शुभारंभ
अभियान के अंर्तगत घर घर जाकर करेंगे पेड़ पौधे वितरण ओर जागरूक

नगर पालिका नवलगढ़ लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट नवलगढ़ के सयुक्त तत्वाधान   एक व्यक्ति एक पेड़ अभियान का शुभारंभ आज मंडी गेट स्थित रामलीला मंच से आमजन को पौधे वितरण कर किया गया।
जिसमे अतिथि  उप जिला कलेक्टर दमयंती कंवर, पुलिस उप अधीक्षक सतपाल सिंह, पालिका अध्यक्ष शोएब खत्री,  पालिका उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया, अधिशासी अधिकारी राकेश रंगा, पार्षद लक्ष्मीकांत शर्मा विष्णु कुमावत आमिर खान नरेश चांगल ट्रस्ट पदाधिकारी मुरली मनोहर चोबदार मुकेश  झकनाडिया रश्मि डीडवानिया मगनेश कुमार  थे
अतिथियों का ट्रस्ट पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर स्वागत कर अभिनंदन किया अतिथियों ने कहा की कोरोना जैसी में महामारी।  हम सब ने महसूस किया है कि किस तरह ऑक्सीजन की कमी रही इसी को ध्यान में रखते हुए नगर पालिका और ट्रस्ट द्वारा चलाया गया अभियान सराहनीय है सभी ने आमजन जनप्रतिनिधियों से ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाने की अपील करते हुए नवलगढ़ को हरा भरा रखने के लिए आमजन को प्रेरित किया इस दौरान सभी ने उपस्थित आमजन को एक पौधा देकर उसकी संपूर्ण जिम्मेदारी लेने का संकल्प दिलाया कार्यक्रम का संचालन करते हुए जिला प्रमुख विशाल पंडित ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत हम वार्ड वाइज आमजन को घर-घर जाकर पौधे वितरण करेंगे महिला टीम महिलाओं को पौधे वितरण करेगी इसके साथ ही सार्वजनिक स्थानों मंदिर मुक्तिधाम बाग बगीचों में उद्यान भी तैयार किए जाएंगे जहां सैकड़ों पौधे लगाकर उनकी संरक्षण की जिम्मेदारी ली जाएगी ट्रस्ट द्वारा पूर्व में भी अभियान चलाकर आमजन को इससे जोड़कर हजारों की संख्या में पेड़ पौधे लगाए गए थे कार्यक्रम में ट्रस्ट के डॉक्टर विकास सैनी लोकेश नायक अमित सैनी मनु गुजराती ललित कुमावत राजेश कुमावत नगरपालिका एसआई ललित शर्मा सुभाष सैनी अनुज शर्मा प्रवीण कुमार सुमेर सिंह पंकज सैनी पूजा नायक शारदा नायक राहुल सैनी रोहित नायक विकास कुमावत आदि मौजूद थे  कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद डीडवानिया ने सभी का आभार प्रकट किया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ