Breaking News

6/recent/ticker-posts

महिला प्रकोष्ठ ने शुरु की अनूठी पहल जन्म दिन वैवाहिक वर्ष गांठ पर करेंगे पौधे रोपण और गायों हरा चारा और गुड़ खिलाने का कार्य nai suruwat

लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट नवलगढ़
महिला प्रकोष्ठ ने शुरु की  अनूठी पहल जन्म दिन वैवाहिक वर्ष गांठ पर करेंगे पौधे रोपण  और गायों हरा चारा और गुड़ खिलाने का कार्य 
 इस पहल की शुरूआत कल मंगलवार को की गई जिला प्रमुख विशाल पंडित ने बताया   महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष रश्मि डिडवानिया ने अपने बेटे वंश डिडवानिया के जन्म दिन पर सुबह रामदेवरा चोक में गायों को हरा चारा गौशाला मे शाम गुड़  खिलाया  तथा बेटे की उम्र 8 वर्ष होने  पर लक्ष्मीनाथ मंदिर में 8 फलदार फूलदार पौधे लगाकर मनाया  रश्मि ने बताया इस पहल से हमने समाज में एक संदेश देने के साथ बच्चो  को संस्कार देने के लिए एक छोटा प्रयास  किया  अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद डीडवानिया ने कहा की सभी को अपना जन्म दिन ऐसे ही सादगी से मनाना चाहिए सोशल मीडिया प्रभारी मनु कुमार गुजराती ने सभी से अनुरोध किया की जन्म दिन पर एक पेड़ जरूर लगाएं इस मौके तहसील प्रभारी मुकेश झकनाड़िया संरक्षक डॉ विकास सैनी मगनेश कुमार योग शिक्षक नरेश कुमार सैनी संगठन मंत्री लोकेश नायक दिव्यांग प्रकोष्ठ प्रभारी चेतन कुमावत विमल शाह नवीन शर्मा पिंटू बासोतिया सचिव सुजाता शर्मा पं विजय इंदौरिया शिवम पंकज विकास वंश डिडवानिया हार्दिक डीडवानिया आदि मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ