झुंझुनूं जिले के सीकर रोड़ पर स्थित पूरा की ढाणी में टोल प्लाजा के कर्मचारियों के द्वारा पत्रकार के साथ में बहुत बुरा व्यवहार किया गया। जिले का एक पत्रकार अगर सुरक्षित नहीं है तो फिर आम जनता किस प्रकार से सुरक्षित हो सकती है। पत्रकार राकेश स्वामी झुंझुनूं जिले के खिरोड़ गांव के रहने वाले हैं। पत्रकार नवलगढ़ से अपने निजी कार्य से झुंझुनूं आ रहे थे। टोल प्लाजा के कर्मचारियों के द्वारा गुरुवार दोपहर को 2:00 बजे के आसपास पत्रकार के साथ में गाली गलौज अभद्र व्यवहार, मारपीट करने की कोशिश आदि की गई। पत्रकार का आरोप है कि यह घटना टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी फुटेज में आप देख सकते हो। टोल प्लाजा के शराब पीकर के कर्मचारियों के द्वारा पत्रकार को गाड़ी से नीचे उतारना धक्का-मुक्की करना मारपीट करने की कोशिश करना, गाली गलौज करने, कैमरा छिनना, जान से मारने की धमकी दी गई। पत्रकार राकेश स्वामी ने निष्पक्ष जांच करने की मांग झुंझुनू पुलिस अधीक्षक से कि है।
पत्रकार जगत में रोष
झुंझुनू जिले के तमाम पत्रकारों ने आरोप लगाया है कि जिस प्रकार से राकेश स्वामी के साथ में जो घटनाक्रम हुआ है इसकी निष्पक्ष जांच की जाए वरना आने वाले दिनों में एक विशाल आंदोलन किया जाएगा। इस प्रकार की घटना एक पत्रकार के साथ में होती है तो हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। सभी पत्रकारों ने कहा कि गुरुवार के दिन जो टोल प्लाजा पर जो कर्मचारी कार्यरत थे उन सभी की जांच की जाए। सीसीटीवी फुटेज को देखा जाए तथा कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाए।
0 टिप्पणियाँ