डाॅक्टर्स डे विशेष नेशनल डॉक्टर्स डे
दांतारामगढ़ का एक ऐसा परिवार जिसमें चार डॉक्टर सहित आठ स्वास्थ्यकर्मी है
दांतारामगढ़ (सीकर)। डॉक्टर दुनिया के सबसे कठिन पेशे में से एक माना जाता हैं। कठिन परिश्रम और वर्षों की तपस्या के बाद डॉक्टर बनते हैं। सरकार डॉक्टरों की कमी का रोना रोती है, परन्तु इस परिवार की तरह कुछ और परिवार हो जाए तो शायद डॉक्टरों की कमी की समस्या खत्म हो जाए। दांतारामगढ़ के डॉ. आरके जांगिड़ का परिवार जिसमें चार डॉक्टर सहित आठ स्वास्थ्यकर्मी हैं।
जांगिड़ परिवार में चिकित्सा सेवा की भावना कूट-कूटकर भरी हैं। परिवार के सदस्यों का मानना है कि इसी नजरिये की वजह से उन्होंने डॉक्टर के पेशे को चुना हैं। धरती के ‘भगवान’ कहे जाने वाले डॉक्टर जी-जान से दूसरों की सेवा में लगे हैं। अपने कार्य को भगवान समझ कर करने वाले खुद और परिवार की चिंता के बगैर दिन-रात काम कर रहे हैं।
दांता सीएचसी के चिकित्सा अधिकारी व प्रभारी डॉ. राधाकिशन जांगिड़ निवासी भौरडो़ का बास दांतारामगढ़ के सात कर्मवीर योद्धा कोरोना को हराने के लिए दिन रात सेवाएं दे रहे हैं।
डॉ. आरके जांगिड़ के नाम से प्रसिद्ध डॉ. जांगिड़ दांतारामगढ़ में करीब तीस वर्षों से सेवाएं देते हुए नौ हजार से ज्यादा सफल प्रसव करा चुके हैं। डॉ. जांगिड़ के मंझले भाई घनश्याम जांगिड़ एसपी मेडिकल कॉलेज बीकानेर में सहायक आचार्य नर्सिंग व छोटे भाई मुकेश कुमार रेलवे अस्पताल झांसी में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं। डॉ. जांगिड़ के पुत्र डॉ. अशोक जांगिड़ बीएसएमओ कार्यालय दांता में चिकित्सा अधिकारी व इनकी पुत्रवधू पूनम भी डॉक्टर है जिनकी अभी पोस्टिंग नहीं हुई। डॉ. जांगिड़ के भतीजे डॉ. मनीष जांगिड़ सीएचसी खाचरियावास में व विकास जांगिड़ नर्सिंग ऑफिसर कोरोना वार्ड, सफदरजंग हॉस्पिटल दिल्ली में सेवाएं दे रहे हैं।
डॉ. जांगिड़ की पुत्री स्वाति जांगिड़ सीनियर डेमोस्ट्रेटर अमेरिकन मेडिकल कॉलेज उदयपुर में कार्यरत हैं। डॉ. आरके जांगिड़ बताते है कि अभी कोरोना जड़ से खत्म नहीं हुआ हैं। बहुत जल्दी ही हमें इससे छुटकारा मिल जायेगा। कोविड-19 के नियमों का पालन करे, मास्क लगाकर रखें और 18 वर्ष से अधिक आयु वाले सभी नागरिक वैक्सीन जरूर लगवाए।
नेशनल डाॅक्टर्स डे पर दांता में रक्तदान शिविर आज
कोरोना योद्धाओं के सम्मान में नेशनल डाॅक्टर्स डे के उपलक्ष में दांता में रक्तदान शिविर का आयोजन गोविंदम मैरिज गार्डन दांता में गुरुवार को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सभी रक्तदाताओं को हेलमेट दिया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ