Breaking News

6/recent/ticker-posts

बिना प्रचार प्रसार के सुधीर महरिया स्मृति संस्थान कर रहा धरातल पर काम #सांवली_ कोविड_सेंटर coronavirus

#सांवली_कोविड_सेंटर
चक्रवाती    तूफान “ताउते” के आने की आहट से अनहोनी टालने के लिये  सावंली कोविड सेंटर में लगाया बडा जनरेटर

बिजली की आंख मिचौली के समय आईसीयू के लिये जनरेटर साबित होगा काफी उपयोगी

बिना प्रचार प्रसार के सुधीर महरिया स्मृति संस्थान कर रहा धरातल पर काम

कोविड-19 महामारी से प्रभावित करना गंभीर रोगियों के इलाज हेतु बहुत सारी संस्थाएं एवं दानदाता अपने स्तर पर अनेक तरह के संसाधन जुटाने में सहयोग कर रहे हैं जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया एवं पूर्व विधायक नंदकिशोर महरिया के निर्देशन में सुधीर महरिया समिति संस्थान सीकर अग्रणी भूमिका निभा रहा है । बिना किसी प्रचार-प्रसार एवं श्रेय लेने की होड़ के बिना धरातल पर काम कर रहा है। 
अरब सागर में बने कम दवाब के क्षेत्र के 17 मई को अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील होने के अगले दिन गुजरात तट से टकराने की सम्भावना जताने के बाद सरकार द्वारा हाई अलर्ट जारी करने के कारण सीकर ज़िला मुख्यालय स्थित सांवली कोविड सेंटर में बिजली गुल होने के उपरांत किसी तरह की जनहानि ना हो उसके लिये 3 दिन पहले ही 14 मई को सुधीर महरिया स्मृति संस्थान ने 82.5 केवीए जनरेटर सेट लगा कर पवित्र काम किया है। जो जनरेटर सेट अब कोविड सेंटर संचालित होने तक खासतौर पर आईसीयू के लिये बहुत उपयोगी साबित होता रहेगा।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुभाष महरिया व पूर्व विधायक नंद किशोर महरिया द्वारा संचालित  जनपद की नामी गिरामी “सुधीर महरिया स्मृति संस्थान ने इससे पहले कोराना काल में पिछले वर्ष क़रीब एक करोड़ रुपए की खाद्य सामग्री के राशन किट एवं मास्क वितरित करने तथा 164 से ज्यादा प्लाजमा यूनिट डोनेट करवाने का कार्य किया था । इस वर्ष भी 140 से भी ज्यादा प्लाजा यूनिट यानी अब तक 300 से ज्यादा प्लाज्मा यूनिट  सीकर, जयपुर  व राजस्थान के अन्य हिस्सों के अतिरिक्त अन्य प्रदेशों तक प्लाजमा डोनेट करके व डोनर को प्रोत्साहित करके अनेक लोगों की जान बचाने का प्रयास किया है। 10 दिन पहले ही कोविड के अटेंडर को सिलेंडर लाने ले जाने की समस्या को देखते हैं गैस सिलेंडर  ट्रॉलिया भी कॉविड सेंटर,सांवली  को देकर के आए थे  इसके अतिरिक्त रक्तदान,  पेड़ लगाने, पर्यावरण स्वच्छ रखने, रिफ्लेक्टर लगाने के साथ -साथ अन्य सामाजिक कार्यों में लगातार यह संस्था काम करती आ रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ