#मेरा_वार्ड_मेरा_परिवार
मेरे पंचायत का कोई व्यक्ति भूखा ना सोए : राजेंद्र सैनी, सरपंच, बागोरिया की ढाणी
चिराना, बागोरिया की ढाणी के सरपंच राजेंद्र जी सैनी की अनूठी पहल पंचायत का कोई भी व्यक्ति इस कोरोना वैश्विक महामारी में परेशान आमजन जो लॉकडाउन की वजह से बेरोजगार हो चुके हैं और एक वक्त का खाना जुटाने में भी सक्षम नहीं है ऐसे परिवारों को चिन्हित करके घर घर खाने के किट व दवाइयां पहुंचाने का काम प्रारंभ किया है ।
सरपंच राजेंद्र सैनी ने बताया ग्राम पंचायत बागोरिया की ढाणी आपातकाल टीम फिर से शुरू करदी गरीबों के लिए खाने के किट की सुविधा व साथ ही दवा की व्यवस्था । पंचायत का कोई भी परिवार नहीं सोयेगा भूखा न ही बेवजह घर से बाहर निकलेगा, आपातकाल टीम पहुचायेगी राशन सामग्री व दवाइयां ।
पंचायत में कोई भी परिवार ऐसा हो जो राशन सामग्री लेकर आने में असक्षम हो या किसी भी तरह की गम्भीर बीमारी से पीड़ित हो ऐसे परिवारों को टीम तुरंत राशन सामग्री व दवा घर पर ही पहुचायेगी।
कोरोना महामारी से पंचायत को बचाने के लिए सभी ग्रामवासी आगे आये ओर टीम के साथ मिलकर ग्रामीणों का ज्यादा से ज्यादा सहयोग करे।
संपर्क सूत्र :
8619609731, 8239886055, 9694567046, 6376889962 ,9887649630, 8875504623
0 टिप्पणियाँ