अधिकारियों ने मेडिकल उपकरण के लिए 2 लाख 51 हजार 100 रुपये एवं डाॅक्टर ने दिए 50 पीपीई किट
दांतारामगढ़ (सीकर)। खाचरियावास में बनाये गये कोविड केयर सेंटर में मेडिकल सुविधाओं को लेकर भामाशाह ही नहीं बल्कि अधिकारी, कर्मचारी व चिकित्सक भी अपनी ओर से भरपूर आर्थिक सहयोग कर रहे हैं। कोविड केयर सेंटर खाचरियावास में मेडिकल उपकरणों हेतु दांतारामगढ उपखंड अधिकारी, तहसीलदार एवं कर्मचारियों ने मिलकर 251100 का आर्थिक सहयोग किया हैं जिसमें उपखंड अधिकारी अशोक कुमार रणवां द्वारा 53 हजार रुपये, तहसीलदार ओमप्रकाश शर्मा द्वारा 51 हजार रुपये एवं तहसील कार्यालय दांतारामगढ़ के मंत्रालयिक कर्मचारी, सूचना सहायक लेखाकार आदि द्वारा 51 हजार रुपये का सहयोग किया गया।
इसके साथ ही गिरदावर संघ ने 45 हजार और पटवार संघ ने 51 हजार रुपए दिए। इसके अलावा दांता सीएचसी में कार्यरत महिला चिकित्सक डाॅ. अर्चना व्यास ने सीएचसी दांता में 50 पीपीई किट नर्सिंग स्टाफ व लेब टेक्नीशियन स्टाफ के लिए सीएचसी प्रभारी डाॅ. आर. के. जांगिड़ को भेंट किए हैं। डाॅ. अर्चना व्यास ने कहा कि उनके द्वारा शीघ्र ही अस्पताल में एन 95 मास्क भी उपलब्ध करवाये जाएंगे। उपखंड अधिकारी ने भामाशाहों से अपील की है कि कोराना की त्रासदी में मानव जीवन बचाने की इस मुहिम में अपना सहयोग दें।
0 टिप्पणियाँ