Breaking News

6/recent/ticker-posts

बेटी बचाओ बेटी पढाओं की ब्रांड एंबेसडर अभिलाषा रणवां योग सिखाकर बढ़ा रही है इम्यूनिटी abhilasha ranwa

रक्षम योगशाला के थेरेपिस्ट् राकेश सैनी ऑनलाइन व अभिलाषा रणवां सोशल मीडिया पर

दांतारामगढ़ (सीकर)। इन दिनों बंद के दौरान रक्षम योगशाला के थेरेपिस्ट् राकेश सैनी ऑनलाइन व अभिलाषा रणवां सोशल मीडिया पर लोगों को योग सिखाकर इम्यूनिटी बढ़ाने का कार्य कर रही हैं। जैसा कि आप सभी जानते हैं और अलग अलग शोध भी ये बताते हैं, की कोरोना से बचने के लिए योग बहुत ही असरकारक सिद्ध हो रहा हैं। क्योंकि योग मानव को ईश्वर की देन हैं और ये किसी भी रोग के लिए महाऔषधि का काम करता हैं इसलिए बंद के दौरान लोगों की बढ़ती मांग को देखते हुए रक्षम योगशाला के योग थेरेपिस्ट् राकेश सैनी ऑनलाइन योग सत्र शुरू कर योग रूपी महाऔषधि लोगों को घर तक पहुंचा रहा हैं। रक्षम योगशाला समय की मांग के अनुसार लोगों को ऑनलाइन योग सत्र करवा रहा हैं। इससे लोग काफी खुश भी हैं, वे घर पर रहते हुए अपने परिवार के साथ योग कर रहे हैं और सभी लोग स्वस्थ हैं।
कोरोना की दूसरी लहर में बंद के दौरान लोगों में  इम्यूनिटी बढ़ाने के लिये सीकर की बेटी बचाओ बेटी पढाओं की ब्रांड एंबेसडर अभिलाषा रणवां इन दिनों सोशल मिडिया पर प्रतिदिन प्रातः 7:30 बजे से अभिलाषा रणवां प्लांट बेबी के फेसबुक पेज पर  नियमित लाइव योग कक्षा का आयोजन कर
खेल-खेल में योगाभ्यास सिखा रही हैं। अभिलाषा रणवां सोशल मीडिया व ऑनलाइन योग सत्र के द्वारा पूरे विश्व में कहीं से भी रक्षम योगशाला के साथ जुड़कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ